18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsPalamuपलामू - पिछले 10 दिनों में विभिन्न प्रखंडों से कुल 4,607 सदस्यों...

पलामू – पिछले 10 दिनों में विभिन्न प्रखंडों से कुल 4,607 सदस्यों का नाम राशन कार्ड में जोड़ा गया

राशन कार्ड संबंधित विभिन्न समस्याओं के निष्पादन हेतु समाहरणालय में खोला गया विशेष काउंटर पर रोजाना सैकड़ों की संख्या में लोग अपना कार्य संपादित करा रहे हैं।जन सुविधा में बनाया गये इस विशेष काउंटर पर जिले के विभिन्न प्रखंडों से लोग अपना राशन कार्ड से संबंधित कार्य यथा मेंबर ऐड,मेंमबर डिलीट,डीलर चेंज कराने संबंधित कार्य लेकर पहुंच रहे हैं।काउंटर पर आए सभी लोगों का आवेदन जमा कर त्वरित निष्पादन किया जा रहा है।राशन कार्ड में ऑन स्पॉट जोड़ा जा रहा है नामइस काउंटर पर अधिकांश लोग एड मेंबर संबंधित आवेदन लेकर पहुंच रहे हैं जिनका ऑन स्पॉट नाम जोड़ा जा रहा है।पिछले 10 दिनों में विभिन्न प्रखंडों से कुल 4,607 सदस्यों का नाम जोड़ा गया है जिसमें सबसे अधिक चैनपुर में 1006 सदस्यों का नाम जोड़ा गया है।इसी तरह प्रतिदिन 50 से अधिक संख्या में नाम डिलिशन का भी कार्य किया जा रहा है।शत प्रतिशत आधार सीडिंग एवं वेरिफिकेशन को ले आपूर्ति विभाग सक्रियजिले के उपायुक्त ने पिछले दिनों आपूर्ति विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान शत प्रतिशत लोगों का आधार सीडिंग एवं वेरिफिकेशन कराने की बात कही थी।उपायुक्त के निर्देश पर आपूर्ति विभाग द्वारा विभिन्न प्रखंडों में 28 अगस्त से 3 सितंबर के बीच आधार सीडिंग एवं वेरिफिकेशन को लेकर विशेष काउंटर लगाया गया जिसमें कुल 8,540 लोगों का आधार सीडिंग किया गया।इस बाबत जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि आने वालों दिनों में आधार सीडिंग हेतु और विशेष कैम्प का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जिले के पात्र लाभुकों को ससमय राशन की आपूर्ति करने,सभी योग्य लाभुकों को राशन कार्ड से आच्छादित करने को लेकर आपूर्ति विभाग कृत संकल्पित है।राशन कार्ड से संबंधित कार्यों का आसानी से निष्पादन कराना ही विशेष काउंटर का उद्देश्य: उपायुक्तइस संबंध में उपायुक्त ने कहा कि राशन कार्ड से संबंधित कार्यों का आसानी से निष्पादन कराना ही विशेष काउंटर का उद्देश्य है।उन्होंने कहा कि इसके पूर्व भारी संख्या में लोग जनता दरबार में राशन कार्ड से संबंधित कार्यों को लेकर पहुंचते थे लेकिन अब ऐसे लोगों का काम जन सुविधा के विशेष काउंटर के माध्यम से किया जा रहा है।उन्होंने जिलेवासियों से किसी भी बिचौलिए एवं दलाल के चक्कर में ना पड़ने सीधे विशेष काउंटर पर अपना आवेदन देने की अपील की है।

Most Popular

Recent Comments