18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsBokaroबोकारो - शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन कर जिले के शिक्षकों को...

बोकारो – शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन कर जिले के शिक्षकों को किया गया सम्मानित

बोकारो – स्कूली बच्चों का भविष्य गढ़ने के साथ-साथ उन्हें सामाजिक सरोकार से जोड़ने के लिए पूरी निष्ठा और लगन के साथ जुटे रहने वाले शिक्षकों का सम्मान वास्तव में शिक्षा के प्रति उनके समर्पण का सम्मान है।इस हेतु *आज दिनांक 06 सितंबर 2021 को उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में शिक्षक सम्मान समारोह, 2021 का आयोजन कर कुल 08 शिक्षकों को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया*। उक्त शिक्षक पुरस्कार योजना 2021-22 हेतु विभाग के आदेशानुसार उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा इस वर्ष शिक्षक समारोह के लिए जिले से 05 शिक्षकों का चयन किया गया, जिसमें *श्री मनोज कुमार झा एवं श्रीमती संगीता पाठक मध्य विद्यालय माराफारी चास, श्री दिनेश नायक उत्क्रमित उच्च विद्यालय रघुनाथपुर कसमार, श्री विनोद कुमार सिंह रामविलास उच्च विद्यालय बेरमो एवं प्रदीप कुमार श्रमिक +2 उच्च विद्यालय तुपकाडीह* शामिल है। इनमें से प्रथम 02 शिक्षकों को ₹15000 प्रति शिक्षक एवं शेष 03 शिक्षकों को ₹10000 प्रति शिक्षक सम्मान राशि प्रदान की गई। *इसके अतिरिक्त 3 शिक्षकों श्री संजय कुमार- राजेंद्र उच्च विद्यालय जरंगडीह, डॉ आशा रानी- प्लस टू उच्च विद्यालय चंदनक्यारी एवं श्री भीम महतो – मध्य विद्यालय जुनौती चंद्रपुरा को कोविड-19 में कठिन दौर में बच्चों को पठन-पाठन से जोड़े रखने एवं शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने हेतु सम्मानित किया गया*। उक्त सभी शिक्षकों को उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी के द्वारा समान स्वरूप एक-एक शॉल, मैडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

Most Popular

Recent Comments