उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में उनके कार्यालय मनरेगा के अंतर्गत संविदा के आधार पर विभिन्न रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु चयन समिति की बैठक आयोजित की गई।बैठक के दौरान उपायुक्त श्री यादव ने विभाग द्वारा प्राप्त संकल्प की जानकारी लेते हुए सदस्यों से आवश्यक विचार विमर्श किया, साथ ही लिखित परीक्षा के साथ वैसे इस पद जिसमें प्रैक्टिकल अनिवार्य है उनका प्रैक्टिकल लेना आदि पर भी चर्चा हुई। इस दौरान उन्होंने रिक्रूटमेंट का तरीका, चयन प्रक्रिया, प्रारंभिक मेधा सूची, प्राप्त अंको के जोड़ आदि पर विचार विमर्श किया, जिसमें कुछ पदों हेतु अनिवार्य योग्यता का 60% अतिरिक्त योग्यता का 20% एवं लिखित परीक्षा का 20 % अंको के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन करने पर सहमति बनी।■कितने पद हैं रिक्त……चयन समिति की बैठक के दौरान बताया गया कि मनरेगा अंतर्गत ★तकनीकी सहायक (सहायक अभियंता के समकक्ष) 09 स्वीकृत पदों के आलोक में 01 पद रिक्त है। ★तकनीकी सहायक (कनीय अभियंता) के समकक्ष 33 स्वीकृत पदों में 05 पद रिक्त हैं।★लेखा सहायक कि 09 स्वीकृत पदों में 5 रिक्त हैं।★कंप्यूटर सहायक के 09स्वीकृत पदों में 06 पद रिक्त हैं। ★ग्राम रोजगार सेवक के 163 स्वीकृत पदों में 24 पद रिक्त हैं।