13.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsKhuntiखूंटी - उपायुक्त की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की बैठक आयोजित

खूंटी – उपायुक्त की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की बैठक आयोजित

आज उपायुक्त, श्री शशि रंजन की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान विशेष रूप से गठित 17 टीमों की समीक्षा की गयी। उपायुक्त द्वारा बताया गया कि अस्पताल में उचित प्रबंधन सुनिश्चित कराने हेतु विभिन्न सेल बनाये गए हैं। उपायुक्त द्वारा अधिकारियों/कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करने के सम्बंध में विस्तार से चर्चा की गई। इसमें HR रिक्रूटमेंट, ट्रेनिंग सेल, स्टोर/डिस्पेंसरी सेल, CHO सेल, हॉस्पिटल मशीनरी सेल, कायाकल्प/क्वालिटी कंट्रोल सेल, वैक्सिनेशन सेल, टेस्टिंग/ कलेक्शन सेल, हॉस्पिटल मैनेजमेंट/स्पेसिफिक हेल्थ सर्विस सेल, आयुष्मान भारत सेल , डॉक्टर मैनेजमेंट सेल, अकाउंट्स मैनेजमेंट, PSA/ऑक्सिजन प्रबंधन सेल, प्रोक्योरमेंट सेल एवं ब्लड बैंक सेल बनाये गए हैं। उन्होंने बताया कि सेल का गठन कर अस्पताल प्रबंधन के साथ-साथ सुचारू रूप से कार्यों का ससमय क्रियान्वयन सुनिश्चित होगा।*अधिकारियों व कर्मियों के कार्य व दायित्वों के सम्बंध में की गई चर्चा।*===================== इस दौरान उन्होंने HR रिक्रूटमेंट एवं ट्रेनिंग सेल को निर्देश दिये कि समय-समय पर प्राशिक्षण कार्यक्रमो का आयोजन किया जाय। उन्होंने कहा कि इसकी बिंदुवार रिपोर्ट बनाई जाय। साथ ही पंचायत स्तर पर भी उचित प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जाने चाहिए। इसके अतिरिक्त अस्पतालों के बाहर कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी युक्त पोस्टर/बैनर लगाने के निर्देश दिए। साथ ही स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी के साथ-साथ सम्पर्क सूत्र भी प्रदर्शित किए जाए एवं समस्याओं/शिकायतों के लिए जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 7480014840 पर कॉल अथवा वाट्सएप्प भी किया जा सकता है।बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा अस्पतालों में उचित स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु अधिकारियों व कर्मियों के कार्य व दायित्वों के सम्बंध में विस्तार से चर्चा की गयी। आगे उन्होंने कहा कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों को क्रियाशील बनाया जाय। तथा सभी सी.एच. ओ की प्रतिदिन रिपोर्ट भी उपलब्ध कराई जाय।मौके पर उन्होंने टेलीमेडिसिन के सुचारू संचालन के निर्देश दिए। बैठक के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि सभी बी.पी.एम से कायाकल्प की रिपोर्ट मांगी जाय एवं उस आधार पर व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराएं। साथ ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से समय-समय पर मॉक ड्रिल भी कराया जाय। उन्होंने ब्लड बैंक सेल को निर्देश दिए कि ब्लड बैंक कलेक्शन चेन को मजबूत किया जाय। इसके अतिरिक एम्बुलेंस सेल को निर्देशित किया गया कि सभी एम्बुलेंस में उपलब्ध संसाधनों को दुरुस्त करते हुए व्यवस्थित किया जाना चाहिए तथा एम्बुलेंस में सम्बन्धित ड्राइवर का भी नम्बर प्रिंट किया जाय। उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल के साथ-साथ सभी पी.एच. सी/सी.एच.सी में भी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ किया जाना महत्वपूर्ण है। इसमें प्रतिनियुक्त अधिकारी/कर्मियों द्वारा अपने दायित्वों का पूर्ण निर्वहन किया जाय ताकि सभी कार्य सुचारू रूप से सम्पन्न हो सके। उन्होंने कहा कि उचित स्वास्थ्य सुविधा के साथ-साथ अस्पताल प्रबंधन पर भी विशेष ध्यान दिया जाना आवश्यक है। मौके पर उन्होंने निर्देशित किया कि जिले के पी.एच. सी, सी.एच.सी एवं हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को क्रियाशील कर सफल संचालन किया जाना चाहिए। साथ ही सभी सी.एच.सी में प्रज्ञा केंद्र का संचालन करने के निर्देश दिये गए। उन्होंने कहा कि सभी योग्य लाभुक का आयुष्मान कार्ड बनाया जाय ताकि हर एक जरुरतमंद व्यक्ति को आयुष्मान भारत योजना का पूर्ण लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि जिलावासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के निमित योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने की आवश्यकता है। बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि MCH 1 में मेटरनिटी वार्ड एवं SNCU का उचित संचालन सुनिश्चित कराएं। साथ ही अस्पतालों में मशीनों की कमी, चिकित्सकों की उपस्थिति व अन्य व्यवस्थाओं को सुदृढ करने हेतु विशेष पहल करने के निर्देश दिए। इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि अस्पताल प्रबंधन का पूर्ण अनुश्रवण लगातार किया जाएगा। बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिले में चिकित्सकों की उपलब्धता व उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों की रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। आगे उन्होंने निर्देशित किया कि मातृ वंदना योजना का ससमय लाभ देते हुए महिलाओं की ए. एन. सी के साथ-साथ सभी महिलाओं का अल्ट्रासाउंड किया जाना सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने कहा कि इस पहल से महिलाओं के स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर किया जा सकेगा। उन्होंने निर्देश दिए कि जल्द से जल्द सी.एच. सी में डिस्पेंसरी बनाये जाय। साथ ही सभी सी.एच. ओ के द्वारा किये जा रहे कार्यों का उचित मूल्यांकन करते हुए प्रतिदिन रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। सदर अस्पताल में आधारभूत संरचना को विकसित करने व उचित व्यवस्थाएं एवं स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए। साथ ही सदर अस्पताल में आवश्यक उपकरणों व संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि जिले में ससमय चिकित्सीय सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बेहतर किया जाना आवश्यक है। *मुरहू, कर्रा एवं रनिया प्रखण्ड में टीकाकरण महाअभियान चलाने हेतु कार्ययोजना बनाने के दिये गए निर्देश।*================= बैठक के दौरान उपायुक्त ने निर्देशित किया कि जिस प्रकार तोरपा प्रखण्ड में टीकाकरण महाअभियान जारी है उसी प्रकार अब मुरहू, कर्रा एवं रनिया प्रखण्ड में भी महाअभियान की शुरुआत की जाएगी। सभी की प्रथम प्राथमिकता होनी चाहिए कि प्रत्येक गांव में शत-प्रतिशत टीकाकरण कराना सुनिश्चित किया जाय। इसके लिए उन्होंने DDM हेल्थ को माइक्रो प्लानिंग एवं विशेष टीमों का गठन करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।उक्त प्रखण्डों को शत-प्रतिशत टीकाकरण से आच्छादित करने हेतु अधिकारियों/कर्मियों, पंचायत सेवक, मुखियाओं, एम.ओ.आई. सी, ए. एन. एम व सखी मण्डल की दीदीयों को अहम भूमिका निभानी है। उन्होंने कहा कि इस दिशा में हर व्यक्ति को अपने स्तर से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की आवश्यकता है। साथ ही सुपरवाइजर एवं मोबाइल टीमों का गठन करने हेतु निर्देशित किया ताकि महाअभियान के माध्यम से सम्बन्धित पंचायतों में योग्य लाभुकों को टीकाकरण से आच्छादित किया जाय। उन्होंने निर्देशित किया कि उचित कार्ययोजना बनाकर पंचायतों में विशेष अभियान चलाए जाय। ताकि तोरपा के अतिरिक्त भी मुरहू, कर्रा एवं रनिया प्रखण्ड में योग्य लाभुकों का शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित किया जा सकें एवं खूंटी जिला पूरे राज्य के लिए उदाहरण बन कर सामने आय।

Most Popular

Recent Comments