देवघर । साइबर थाना की पुलिस ने फर्जी बैंक अधिकारी बन कर ठगी करने वाले 15 साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है। साइबर थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में मुख्यालय डीएसपी मंगल सिंह जामुदा ने बताया कि एसपी धनंजय कुमार सिंह को गुप्त सुचना मिली कि विभिन्न थाना क्षेत्रो में इलेक्ट्रॉनिक एप्प्स पर रिवॉर्ड देने व कैश बैक का ऑफर देकर लोगो को ठगे जा रहा हैं। सुचना पर एसपी श्री सिंह ने मुख्यालय डीएसपी मंगल सिंह जामुदा व साइबर डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया और करों थाना क्षेत्र के भोगनाडीह व नागदारी गांव, मधुपुर थाना क्षेत्र के भेड़वा नावाडीह गांव व मधुपुर बाजार देवीपुर थाना क्षेत्र के महुआटांड़ गांव, व पथरोल थाना क्षेत्र ठेगाडीह गांव से छापेमारी कर कुल 15 साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि ये लोग विभिन्न कस्टमरों को फर्जी मोबाइल नंबर से केवाईसी अपडेट के नाम पर ठगते हैं साथ ही इलेक्ट्रॉनिक एप्प के साइट पर छेड़छाड़ कर तथा फ़ोन पे कस्टमर को कैश बैक तथा अन्य ई वॉलेट पर कैश बैक व रिवॉर्ड के नाम पर मोटी रकम की कमाई का प्रलोभन देकर उससे ठगी करते थे। इतना ही नही ये लोग फर्जी बैंक अधिकारी बनकर एटीएम बंद होने एवं चालू करने के लिए उसे अपने जाल में फंसा लेते है और उसके मोबाइल पर ओटीपी भेज कर उससे हासिल कर उसके खातों को मिनटों में खाली कर देते हैं। ये लोग सीरीज नंबर के आधार कार्ड, एटीएम कार्ड के बंद होने की बात कहकर झांसे में ले लेते हैं और उससे सीवीवी नंबर, एटीएम नंबर आदि ले लेते हैं और उसे बड़ी आसानी से चुना लगा देते हैं। इतना ही नहीं येलोग इतना शातिर है कि विभिन्न प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट एप के पर भी मनी रिक्वेस्ट भेज कर उसे ओटीपी ले लेते हैं और उसके खातों को पलक झपकते ही साफ कर देते हैं। येलोग एप्प के साइट पर जाकर उससे छेड़छाड़ करते हैं और ग्राहक सेवा अधिकारी के नंबर पर अपना नंबर एडिट कर ग्राहकों को बड़ी आसानी से फंसा लेते हैं। इनलोगों के पास से इसके पास से इसके पास से पुलिस ने 28 मोबाइल, 42 सिम, व 01 पासबुक बरामद किया हैं। गिरफ्तार साइबर आरोपियों में से 6 साइबर अपराधी आपस मे 2 -2 भाई हैं। वहीं साइबर अपराधी के आपराधिक इतिहास मामले में पुलिस ने बताया कि अभियुक्त मुकेश कुमार मंडल देवघर साइबर थाना कांड संख्या 29 /2020 में आरोप पत्र पत्रित है। वही शेष अन्य के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही हैं। अभी जानकारी अभी नही मिली हैं।मिलते ही बता जाएगा कि ये लोगों का आपराधिक इतिहास हैं या नही। पूछताछ जारी हैं।*गिरफ्तार साइबर आरोपियों का नाम*गिरफ्तार साइबर आरोपियों में से नूर आलम, रियायत अंसारी, तबारक अंसारी, इसराइल अंसारी, इकरार अंसारी, फैयाज अंसारी, मुकेश कुमार मंडल प्रीतम कुमार दास, गौतम कुमार दास, टिकेट दास, शिबू कुमार दास, दीपक दास, रोहित रमानी, मिथुन रमानी, एवं पिंटू रमानी शामिल हैं। जिसमे इसराइल अंसारी व इकरार अंसारी , प्रीतम कुमार दास व गौतम कुमार दास, मिथुन रमानी व पिंटू कुमार रमानी आपस मे भाई हैं।*छापेमारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी व कर्मी का नाम*छापेमारी टीम में मुख्यालय डीएसपी मंगल सिंह जामुदा के अलावे साइबर डीएसपी , साइबर थाना प्रभारी सुधीर पोद्दार, साइबर इंस्पेक्टर संगीता कुमारी , एसआई रूपेश कुमार, अधनु मंडल, संगीता रजवार, आतिश कुमार तथा अन्य आरक्षी शामिल थे।