18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsBokaroबोकारो - स्वास्थ्य केंद्रों के निर्माण की प्रगति का उपायुक्त ने किया...

बोकारो – स्वास्थ्य केंद्रों के निर्माण की प्रगति का उपायुक्त ने किया समीक्षा

समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में *उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी* ने सोमवार को स्वास्थ्य केंद्रों के निर्माण प्रगति की समीक्षा बैठक की। बैठक में विशेष प्रमंडल, हिंदुस्तान इंजीनियरिंग सेल, जिला परिषद द्वारा निर्मित एवं निर्माणाधीन स्वास्थ्य केंद्रों की प्रगति की समीक्षा की। इस क्रम में जिले मंं ऐसे कुल 14 भवनों की वर्तमान स्थिति से संबंधित जानकारी सिविल सर्जन डा. जितेंद्र कुमार एवं तकनीकि विभागों के कार्यपालक अभियंता से ली। सिविल सर्जन ने बताया कि एचईसी द्वारा निर्माणाधीन ललपनिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का कार्य अपूर्ण है। कुछ सामुदायिक एवं स्वास्थ्य उपकेंद्रों का कार्य पूरा होने पर विभाग ने उसे प्राप्त कर कार्य संचालन भी शुरू कर दिया है। उपायुक्त ने पूर्ण एवं अपूर्ण स्वास्थ्य केंद्रों और उसके वर्तमान स्थिति से संबंधित विस्तृत प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया। उन्होंने एचईसी द्वारा वर्ष 12 -13 व उसके बाद एवं पूर्व निर्मित स्वास्थ्य केंद्रों की भी अद्यतव प्रतिवेदन तैयार करने को कहा। वहीं, विशेष प्रखंड एवं जिला परिषद द्वारा निर्मित भवनों, आवंटित राशि का प्रतिवेदन बनाकर उसका उपयोगिता प्रमाण पत्र एवं शेष राशि संबंधित विभाग को सरेंडर करने के लिए कार्रवाई करने का निर्देश दिया। *बैठक में उप विकास आयुक्त श्री जय किशोर प्रसाद, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं संबंधित तकनीकि विभाग के कार्यपालक अभियंता आदि उपस्थित थे।

Most Popular

Recent Comments