उपायुक्त के निर्देशानुसार आज कर्रा प्रखण्ड सभागार में अनुमण्डल पदाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। इसमें विशेष रूप से परियोजना निदेशक आई.टी.डी.ए, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, डीपीएम, जे.एस.एल.पी.एस, एम.ओ.आई.सी व अन्य अधिकारी/कर्मी उपस्थित थे।मौके पर बताया गया कि कर्रा प्रखण्ड को शत-प्रतिशत टीकाकरण से आच्छादित करने का लक्ष्य है। तोरपा प्रखण्ड में जारी महाअभियान के साथ-साथ अब कर्रा प्रखण्ड भी उदाहरण बनें जिसमें पूर्ण टीकाकरण किया जाय। आगे उन्होंने अधिकारियों/कर्मियों, पंचायत सेवक, मुखियाओं, एम.ओ.आई. सी, ए. एन. एम व सखी मण्डल की दीदीयों के दायित्वों के सम्बंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस दिशा में हर व्यक्ति को अपने स्तर से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की आवश्यकता है। इसमें प्रतिनियुक्त सुपरवाइजर द्वारा सम्बन्धित चार-चार पंचायतों में योग्य लाभुकों को टीकाकरण से आच्छादित किया जाएगा। इसमें उचित कार्ययोजना बनाकर पंचायतों में विशेष अभियान चलाए जाय। ताकि कर्रा प्रखण्ड में योग्य लाभुकों का शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित किया जा सकें।समन्वय स्थापित करते हुए प्रत्येक पंचायत से वाहन प्रबंधन पर भी विशेष ध्यान दिया जाय। साथ ही संसाधनों का उचित प्रयोग करते हुए जिले के प्रत्येक टोलों तक पहुंच बनाकर लोगों को टीकाकरण से लाभान्वित किया जाय। इसके निमित्त विशेष टीमों का गठन किया गया है। प्रत्येक चार पंचायत में एक पर्यवेक्षक की नियुक्ति की गई है। साथ ही प्रत्येक पंचायत के एक इंचार्ज भी नियुक्त किये गए हैं। इसके अतिरिक्त कुल वैक्सिनेशन टीमों का गठन किया गया है। साथ ही प्रखण्ड में सक्रिय एन. जी.ओ व शिक्षकों द्वारा भी वृहद रूप से टीकाकरण महाअभियान में अहम भूमिका निभाई जाएगी। उन्होंने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रखंड प्रशासन लगातार बैठकें कर वैक्सिनेशन कार्य में तेजी लाने हेतु उचित प्रयास करें। साथ ही वैक्सिनेशन कार्यों में गति लाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन एवं प्रखंड प्रशासन द्वारा जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों, सहियाओं व सखी मण्डल की दीदियों के साथ बैठक कर वैक्सिनेशन को बढ़ाने का सफल प्रयास किये जाने चाहिए। साथ ही जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को निर्देशित किया कि आंगनवाड़ी सेविकाओं द्वारा प्रत्येक घरों में लाल, हरे अथवा पीले स्टीकर लगाए जाएंगे। इसमें जिस घर मे एक भी व्यक्ति ने कोरोना टीका नहीं लिया है उस घर के बाहर लाल स्टीकर, जिस घर में कुछ व्यक्तियों ने कोरोना टीका लिया है उस घर के बाहर पीला स्टीकर एवं जिस घर के सभी व्यक्तियों ने कोरोना टीका ले लिया है उस घर में हरा स्टीकर लगाए जाय। इसी कड़ी में मोबाइल वैक्सिनेशन वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। अभियान के दौरान सखी मण्डल की दीदियों द्वारा विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में आमजनों को हर स्तर पर जागरूक किया जाएगा। इस दौरान बताया गया कि हमें हर स्तर पर बेहतर कार्य योजना बनाकर लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है। जिससे आमजन सरल रूप से इसकी उपयोगिता से अवगत हो सकें।