18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsDevgharदेवघर - मंदिर खुलने की खुशी में भाजपा ने सत्संग चौक से...

देवघर – मंदिर खुलने की खुशी में भाजपा ने सत्संग चौक से टॉवर चौक होते हुए बाबा मंदिर तक निकाली जुलुश

देवघर। राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा आपदा प्रबंधन की बैठक के बाद राज्य के सभी धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति देने के बाद बाबा मंदिर खुलने की खुशी में भारतीय जनता पार्टी की जिला इकाई ने सत्संग से जुलूस निकालकर टावर चौक होते हुए बाबा मंदिर पहुंचा उक्त जुलूस ने टावर चौक पर मंदिर खुलने की खुशी में आतिशबाजी या की और मिठाइयां बांटी भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विधायक नारायण दास के प्रयास से तथा बाबा बैजनाथ के आशीर्वाद से बाबा बैजनाथ मंदिर का पट खुल्ला हिंदुओं की धार्मिक आस्था श्रद्धा और परंपरा का निर्वहन होना यह काफी खुशी का विषय है है।भारतीय जनता पार्टी ने कई बार उपायुक्त मुख्यमंत्री विधायक प्रधानमंत्री से ज्ञापन देकर तथा मुलाकात कर इस मंदिर खुलवाने के लिए विधायक के प्रयास को सफल मान भारतीय जनता पार्टी ने एक रैली का आयोजन सत्संग चौक से किया जिसका समापन आजाद टावर चौक पर माल्यार्पण विधायक विधायक का माल्यार्पण पटाखा फोड़ कर किया साथी रैली को आगे बढ़ाते हुए आजाद चौक बड़ा बाजार होते हुए पश्चिम गेट पर बाबा काआशीर्वाद लिया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्ष चंद्रशेखर खड़े अध्यक्ष सागर झा सहित नगर की टीम जिला के महामंत्री अधीर भैया पंकज भदौरिया उपाध्यक्ष राकेश ने मंत्री उपाध्यक्ष रवि तिवारी राजीव सिंह रूपा केसरी विजया सिंह रीता चौरसिया अतुल सिंह धनंजय खबरें सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए।

Most Popular

Recent Comments