18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsBokaroबोकारो - सभी दंडाधिकारी – पुलिस पदाधिकारी अपने – अपने परीक्षा केंद्रों...

बोकारो – सभी दंडाधिकारी – पुलिस पदाधिकारी अपने – अपने परीक्षा केंद्रों का करें दो दिनों में निरीक्षणः उपायुक्त

न्याय सदन सभागार में मंगलवार को *उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक श्री चंदन झा* की अध्यक्षता में झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा *आगामी 19 सितंबर को होने वाले झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा* को लेकर प्रतिनियुक्त स्टैटिक दंडाधिकारी एवं गश्ती दंडाधिकारियों के साथ की बैठक। मौके पर *उप विकास आयुक्त श्री जय किशोर प्रसाद, अपर नगर आयुक्त श्री अनिल कुमार, अपर समाहर्ता श्री सादात अनवर, अनुमंडल चास श्री दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो श्री अनंत कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी श्री विवेक सुमन* आदि उपस्थित थे। बैठक को संबोधित करते हुए *उपायुक्त सह परीक्षा के जिला समन्वय श्री कुलदीप चौधरी* ने कहा कि आगामी 19 सितंबर को झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा आयोजित होने वाली है। इस परीक्षा का सफल आयोजन करने को प्रशासन प्रतिबद्ध है। कई चरण में अलग – अलग स्तर पर इससे संबंधित बैठक हुई है और दिशा – निर्देश दिया गया है। सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी अपने – अपने परीक्षा केंद्रों का दो दिनों के अंदर निरीक्षण कर लें। केंद्र अधीक्षक के साथ और अपनी टीम के सदस्यों के साथ एक बैठक भी कर लें। ताकि आगे कोई संश्य नहीं हो। गश्ती दंडाधिकारी अपने टैग किए गए परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण में विशेष सावधानी बरतें। उन्हें कोषागार से परीक्षा केंद्र तक प्रश्न पत्र ले जाना एवं उत्तर पुस्तिका लाना है। कितनी दूरी है कितना समय लगेगा, इसका आकलन कर अपनी तैयारी सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने कहा कि जिन्हें जो दायित्व दिया गया है वह उसका अनुपालन शत प्रतिशत करें। उसमें किसी भी तरह की कोई शिथिलता नहीं पाई जानी चाहिए, नहीं तो कार्रवाई की जाएगी। *बेरमो अनुमंडल के लिए उप विकास आयुक्त श्री जय किशोर प्रसाद को एवं चास अनुमंडल के लिए अपर समाहर्ता श्री सादात अनवर को वरीय पदाधिकारी* बनाया गया है। बैठक में *पुलिस अधीक्षक श्री चंदन कुमार* ने पुलिस पदाधिकारियों को परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते हुए गेट के समीप परीक्षार्थियों के बैग, ईलेक्ट्रानिक गैजेट आदि रखने व उन्हें दोबारा वापस करने के लिए व्यवस्था बना लेने को कहा। उन्होंने चास एवं बेरमो एसडीपीओ को संबंधित कोषागार पर उपस्थित रहने को कहा। वहीं, सर्जेंट मेजर को परीक्षा केंद्रों पर पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति ससमय करने को कहा। कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रहे इसे संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करेंगे। आयोग से प्राप्त दिशा निर्देश के अनुसार दंडाधिकारी से समन्वय स्थापित कर कार्य करेंगे। बैठक में *अनुमंडल पदाधिकारी चास श्री दिलीप प्रताप सिंह शेखावात* ने कहा कि दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी आपसी समन्वय बनाकर दायित्वों का निष्पादन करेंगे। पहली बार इतनी बड़ी संख्या में परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। इसलिए हमें और ज्यादा शतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने एक दूसरे से मोबाइल नंबर एक्सचेंज करने, वाट्स एप ग्रुप बनाने व बैठक करने की बात कहीं। किसी भी तरह की समस्या होने पर तुरंत कंट्रोल रूम को सूचित करें, ताकि वहां से तत्काल समाधान किया जा सकें। इससे पूर्व *अपर समाहर्ता सह सहायक जिला समन्वयक श्री सादात अनवर* ने कहा कि परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थी प्रथम पाली में 10.15 बजे एवं दूसरे पाली में अपराह्न 2.15 के बाद प्रवेश नहीं करेंगे इसे सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने क्रमवार सभी मजिस्ट्रेट, स्टैस्टिक मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारियों को उनके प्रतिनियुक्त परीक्षा केंद्र के नाम की जानकारी दी। साथ ही, झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा परीक्षा को लेकर जारी मार्ग दर्शिका के संबंध में विस्तार से बताया। उन्हें जरूरी दिशा – निर्देश दिया। मौके पर चास एसडीपीओ, बेरमो एसडीपीओ, सीटी डीएसपी, सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी/ अंचलाधिकारी, जिला स्तरीय पदाधिकारी आदि उपस्थित थे। उल्लेखनीय हो कि, *झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आगामी 19 सितंबर को आयोजित होने वाले संयुक्त असैनिक सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 2021 में कुल 36010 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसके लिए जिले में कुल 79 परीक्षा केंद्र बनाया

Most Popular

Recent Comments