18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsPalamuपलामू - जिला स्तरीय बाल संरक्षण समिति सह चाइल्ड लाइन सलाहकार समिति...

पलामू – जिला स्तरीय बाल संरक्षण समिति सह चाइल्ड लाइन सलाहकार समिति की बैठक

मंगलवार को समाहरणालय के सभागार में जिला परिषद की प्रधान प्रभा देवी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।सर्वप्रथम बैठक में बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रकाश कुमार ने जिप की प्रधान एवं बैठक में मौजूद अन्य पदाधिकारियों को बैठक के एजेंडे से अवगत कराया साथ ही पूर्व की बैठक में लिए गये निर्णयों के बारे में भी बताया।बैठक में बाल संरक्षण को लेकर लोगों को जागरूक करने सहित अन्य महत्वपूर्ण निर्णय लिए गये।जिप प्रधान प्रभादेवी ने कहा कि बाल संरक्षण बेहद जरूरी है इसके लिए सभी को सहयोगात्मक भावना से कार्य करने की जरूरत है।उन्होंने ग्राम पंचायत स्तर पर बनी सलाहकार समिति को सक्रिय करने की बात कही साथ ही बाल विवाह को रोकने पर बल दिया।उन्होंने ब्लॉक स्तर पर नियमित रूप से मीटिंग करने,ह्यूमन ट्रैफिकिंग वाले छात्रों को विशेष रूप से फोकस करते हुए कार्य करने एवं विभिन्न माध्यमों से क्षेत्र के लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया।इसी तरह समाज कल्याण पदाधिकारी संध्या रानी ने कहा कि बच्चों से संबंधित कोई भी मामले थाने में आते हैं तो उसकी सूचना सीडब्ल्यूसी को जरूर दें।उन्होंने सभी विभागों को आपस में बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए काम करने की बात कही।समाज कल्याण पदाधिकारी ने स्कूल एवं पंचायत स्तर पर भी इस संबंध में लोगों को जागरुक करने की बात कही।सिविल सर्जन ने कहा कि सभी के सहयोग से बाल संरक्षण संभव है। उन्होंने ह्यूमन ट्रैफिकिंग एवं बाल विवाह की रोकथाम पर विशेष बल दिया साथ ही पीएम केयर फ़ॉर चिल्ड्रेन योजना एवं स्पॉन्सरशिप योजना की विस्तार पूर्वक जानकारी ली।इस दौरान बाल संरक्षण पदाधिकारी ने बताया कि पीएम केयर फ़ॉर चिल्ड्रन योजना अंतर्गत 3 बच्चों को चिन्हित किया गया है।वहीं स्पॉन्सरशिप योजना अंतर्गत कुल 101 बच्चों को चिन्हित किया गया है,जिसमें से 55 बच्चों के खाते में राशि हस्तांतरित किया जा चुका है। उन्होंने समिति को आय प्रमाण पत्र निर्गत कराने में प्रखंड स्तर से आ रही कठिनाइयों के बारे में अवगत कराया।मौके पर उपरोक्त के अलावा सदर एसडीओ,बाल संरक्षण पदाधिकारी, संरक्षण पदाधिकारी,चाइल्ड लाइन से जुड़े अन्य प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Most Popular

Recent Comments