आज खूंटी प्रखण्ड के सिलादोन, भंडरा, मरंगहदा, दाड़ीगुटू, लान्दुप, बारूडीह, तिलमा एवं तिरला पंचायत के लगभग 200 लोगों ने समाज कल्याण दिवस में भाग लिया। उक्त समाज कल्याण दिवस का आयोजन प्रखंड प्रशासन और प्रदान संस्था के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। इस कार्यक्रम में समाज कल्याण से जुड़े कार्यों जैसे राशन कार्ड, पेंशन, जॉब कार्ड, के.सी.सी. के लिए लोगों ने आवेदन भरा और पहले से भरे हुए आवेदनों की स्थिति के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। इस कार्यक्रम में पेंशन के 61 आवेदन, राशन के 67 आवेदन, जॉबकार्ड के 15 आवेदन जमा किये गए और इसके साथ वैसे 22 लोगों ने आवेदन दिया जिनका किसी कारणवश पेशन आना रुक गया था। उनके आवेदन में बताई गयी समस्यायों को तुरंत हल कर दिया गया।