13.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsBokaroबोकारो - सभी दंडाधिकारी – पुलिस पदाधिकारी अपने अपने दायित्वों का करेंगें...

बोकारो – सभी दंडाधिकारी – पुलिस पदाधिकारी अपने अपने दायित्वों का करेंगें निर्वाहन : उपायुक्त

झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आगामी 19 सितंबर को होने वाले झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा को लेकर प्रतिनियुक्त स्टैटिक दंडाधिकारी, गश्ती दंडाधिकारियों के साथ न्याय सदन सभागार में उपायुक्त ने की बैठक, दिया जरूरी दिशा – निर्देश* न्याय सदन सभागार में शुक्रवार को *उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी* की अध्यक्षता में झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा *आगामी 19 सितंबर को होने वाले झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा* को लेकर प्रतिनियुक्त स्टैटिक दंडाधिकारी एवं गश्ती दंडाधिकारियों के साथ बैठक की। मौके पर *उप विकास आयुक्त श्री जय किशोर प्रसाद, अपर नगर आयुक्त श्री अनिल कुमार, अपर समाहर्ता श्री सादात अनवर, अनुमंडल चास श्री दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो श्री अनंत कुमार* आदि उपस्थित थे। बैठक में *उपायुक्त सह परीक्षा के जिला समन्वय श्री कुलदीप चौधरी* ने कहा कि आगामी 19 सितंबर को झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा आयोजित होने वाली है। इस परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर यह अंतिम बैठक हैं। कई चरणों में अलग – अलग स्तर पर इससे संबंधित बैठक हुई है और दिशा – निर्देश दिया गया है। अब किसी तरह का किसी के मन में कोई शंका/संशय की स्थिति नहीं है। उन्होंने दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों से अपने अपने केंद्र निरीक्षण के संबंध में जानकारी ली। प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों ने बताया कि सभी ने अपने अपने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर लिया है एवं केंद्र अधीक्षकों के साथ बैठक भी की है। उपायुक्त ने कहा कि गश्ती दंडाधिकारी एवं उनके साथ पुलिस बल का ससमय टैग किए गए कोषागार से प्रश्न पत्र/ओएमआरसीट प्राप्त करेंगे एवं परीक्षा केंद्र पहुंचाएंगे।उन्होंने *बोकारो एवं तेनुघाट* के कोषागार पदाधिकारी को सुनिश्चित करने को कहा कि बिना परिचय पत्र के किसी को भी प्रश्न पत्र उपलब्ध नहीं कराएंगे। साथ ही ध्यान रखेंगे ही दूर वाले परीक्षा केंद्रों के गस्ती दंडाधिकारी दल को प्रश्न पत्र पहले उपलब्ध कराएंगे। *बेरमो अनुमंडल के लिए उप विकास आयुक्त श्री जय किशोर प्रसाद को एवं चास अनुमंडल के लिए अपर समाहर्ता श्री सादात अनवर को वरीय पदाधिकारी* बनाया गया है। दोनों कोषागार बोकारो एवं तेनुघाट पर संबंधित क्षेत्र के अनुमंडल पदाधिकारी/अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। उपायुक्त ने कहा कि जिन्हें जो दायित्व दिया गया है वह उसका अनुपालन शत प्रतिशत करें। उसमें किसी भी तरह की कोई शिथिलता नहीं पाई जानी चाहिए, नहीं तो कार्रवाई की जाएगी।बैठक में *अनुमंडल पदाधिकारी चास श्री दिलीप प्रताप सिंह शेखावात* ने कहा कि दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी आपसी समन्वय बनाकर दायित्वों का निष्पादन करेंगे। पहली बार इतनी बड़ी संख्या में परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। इससे पूर्व *अपर समाहर्ता सह सहायक जिला समन्वयक श्री सादात अनवर* ने कहा कि परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थी प्रथम पाली में 10.15 बजे एवं दूसरे पाली में अपराह्न 2.15 के बाद प्रवेश नहीं करेंगे इसे सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने क्रमवार सभी मजिस्ट्रेट, स्टैस्टिक मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारियों से उनके परीक्षा केंद्र/ उनके द्वारा भरे जाने वाले प्रपत्रों की जानकारी ली। उन्हें जरूरी दिशा – निर्देश दिया। मौके पर चास एसडीपीओ, बेरमो एसडीपीओ, सीटी डीएसपी, सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी/ अंचलाधिकारी, जिला स्तरीय पदाधिकारी आदि उपस्थित थे। उल्लेखनीय हो कि, *झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आगामी 19 सितंबर को आयोजित होने वाले संयुक्त असैनिक सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 2021 में कुल 36010 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसके लिए जिले में कुल 79 परीक्षा केंद्र बनाया गया है।*

Most Popular

Recent Comments