बोकारो – बालीडीह थाना के रंजन कुमार, सियाराम पासवान,उमेश कुमार तथा चालक धर्मेंद्र कुमार जो प्रभात गश्ती पर थे। गुप्त सूचना मिली कि जैनामोड़ के तरफ से एक ट्रक चोरी का स्क्रैप लोहा लेकर बालीडीह वियाडा की तरफ जा रहा है। रंजन कुमार ने तुरंत वरीय पदाधिकारीयों को अवगत कराते हुए कार्रवाई हेतु सशस्त्र बल के साथ मंगलम फैक्ट्री के पास पहुंचे देखा कि मंगलम फैक्ट्री के पास ट्रक JH10Y-9633 खड़ी है तथा स्क्रैप से भरी हुई है कागजात मांगे जाने पर कोई भी वैध कागजात प्रस्तुत नही की गयी। स्क्रैप से भरा ट्रक का वजन करीब 11 टन था। वही चालक से कड़ाई से पूछताछ करने पर चालक आकाश कुमार ने बताया कि रांची के रहने वाले मनोज के द्वारा उक्त वाहन में लदे लोहे का स्क्रैप मंगलम इस्पात फैक्ट्री में गिराना था जिसके बाद ट्रक तथा चालक को गिरफ्तार किया गया। मंगलम फैक्ट्री से थाना वापस आने के क्रम में गोविंद मार्केट समीप एक पिकअप वैन JH10BX- 2314 तेजी से बालीडीह क्षेत्र की तरफ जा रहा था संदेह होने पर गाड़ी को रोका गया। जिसके निरीक्षण करने पर पाया कि पिकअप भैन में अवैध लोहा का स्क्रैप लदा हुआ था जिसके बाद जाॅच- क्रम में कोई भी वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया, जिसके बाद बालीडीह थाना ने पिकअप भैन के चालक कमल देव दुबे उम्र 39 बर्ष पिता राजेंद्र दुबे कतरासगढ़ नियर शिक्षक कॉलोनी धनबाद का रहने वाला है जिसके बाद ट्रक तथा पिकअप वैन को थाना लाया गया तथा ट्रक के चालक, ट्रक के मालिक तथा रांची निवासी मनोज महतो, बालीडीह निवासी कलाम उर्फ कलीमुद्दीन एवं कमरुद्दीन तथा मंगलम इस्पात फैक्ट्री के मालिक तथा पिकअप भैन के चालक एवं पिकअप भैन के मालिक के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया. जिसके बाद ट्रक के चालक वं पिकअप भैन के चालक को गिरफ्तार कर कागजी प्रक्रिया पुरी करते हुए जेल भेजा गया।