रजरप्पा थाना क्षेत्र के लारी के निकट बुधवार की सुबह एक बड़ी दुर्घटना घटी है. रामगढ़-बोकारो राजमार्ग संख्या-23 पर कार और बस के बीच आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों में भीषण आग लग गई. जिससे कार सवार पांच लोगों की मौत जलने से मौत हो गई. वहीं बस पर सवार लोगों ने किसी तरह बाहर निकलकर अपनी जान बचाई. इस घटना में महाराजा बस पूरी तरह से जलकर राख हो गई.जानकारी के अनुसार महाराजा बस धनबाद से रांची की ओर जा रही थी और वैगनआर कार संख्या BR 01 BD 6318 रामगढ़ से बोकारो की ओर जा रही थी. इस बीच लारी पनशाला पुल के पास कार और बस के बीच आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई. इसके बाद देखते ही देखते दोनों वाहनों में भीषण आग लग गई. इस भीषण सड़क दुर्घटना में कार में फंसे पांचों लोगों की जिंदा जलने से घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हालांकि मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है. वहीं बस पर सवार लोगों ने किसी तरह बाहर निकल कर अपनी जान बचाई. इस दुर्घटना में बस में भीषण आग लग गई और देखते ही देखते बस धूं-धूंकर जलने लगा. इस भीषण सड़क दुर्घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण वहां पहुंचे और राहत कार्य में जुट गए. घटना की सूचना मिलते ही रजरप्पा पुलिस भी घटनास्थल पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से राहत कार्य में जुट गई प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुर्घटना के बाद मारुति का का दरवाजा नहीं खुल पाया. जिसके कारण मारुति में सवार 5 लोग जिंदा जल कर मर गए हैं. वही धनबाद से रांची जा रही महाराजा बस भी पूरी तरह से जल गई है. महाराजा बस में सवार लगभग 20 यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं. बस में सवार किसी भी व्यक्ति को कहीं कुछ नुकसान नहीं होने की बात सामने आ रही है. इस संबंध में रजरप्पा थाना प्रभारी से पूछने पर उन्होंने बताया कि अभी वाहन जल रहे हैं और आवाज आ रही है जिसके कारण नजदीक नहीं जाया जा सकता है. दुर्घटना में क्या नुकसान हुआ है. अभी इसके बारे में नहीं बताया जा सकता है.वहीं दुर्घटना के बाद रामगढ़ बोकारो हाईवे को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है.दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई है. वहीं स्थानीय लोगों की भारी भीड़ लगी हुई है. पुलिस अधिकारी से पूछने पर बताया कि मौत का आंकड़ा अभी वह नहीं बता सकते हैं.