सहायक समाहर्ता सह नीलांबर-पीताम्बरपुर के प्रभारी बीडीओ आशीष अग्रावल ने बुधवार को सांगबर एवं पूर्णाडीह पंचायत अंतर्गत कई आंगनबाड़ी केंद्रों का भ्रमण किया।इस दौरान उन्होंने पोषण माह के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों में चलाए जा रहे विभिन्न गतिविधियों की जानकारी ली।इस दौरान उनके द्वारा पोषण माह अंतर्गत संचालित गतिविधियों में समुदाय की सहभागिता की जानकारी ग्रामीणों, महिलाओं एवं बच्चों से लिया गया साथ ही पोषण ट्रैकर एप में लाभुकों के पंजीकरण के विषय के बारे में भी जानकारी ली गयी।इसके अलावा सहायक समाहर्ता श्री अग्रवाल ने लाभुकों से पूरक पोषाहार की भी जानकारी ली। पोषण वाटिका का भी अवलोकन कियाआंगनवाड़ी केंद्रों का निरीक्षण के दौरान सहायक समाहर्ता सह प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी ने पोषण वाटिका का भी अवलोकन किया इस दौरान उन्होंने पाया कि वाटिका में साग सब्जी एवं फल लगे हुये हैं।आंगनवाड़ी भवन का निरीक्षण के दौरान उन्होंने बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को केंद्र में शौचालय एवं पेयजल की स्थिति को सुदृढ़ करने की बात कही।उन्होंने बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को यह सुनिश्चित करने को कहा कि महिला पर्यवेक्षिकाएं पंचायत स्तर पर बैठक कर आंगनवाड़ी केंद्रों से संचालित योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करें ताकि सही जानकारी लोगों तक पहुंचाया जा सके।निरीक्षण के क्रम में उनके साथ बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के अलावा संबंधित पंचायत के मुखिया उपस्थित थे।