15.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsPalamuपलामू - सहायक समाहर्ता ने कोइरी पतरा में उप स्वास्थ्य केंद्र...

पलामू – सहायक समाहर्ता ने कोइरी पतरा में उप स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया

सहायक समाहर्ता सह नीलांबर- पितांबरपुर के प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी आशीष अग्रावल ने शनिवार को प्रखंड अंतर्गत कोइरी पतरा में बने उप स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया।उद्घाटन के पश्चात उन्होंने पूरे उप स्वास्थ्य केंद्र का अवलोकन किया साथ ही केंद्र में उचित साफ-सफाई रखने को लेकर संबंधित को निर्देशित किया।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेस्लीगंज का भी किया निरीक्षण कोइरी पतरा में बने उप स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन करने के पश्चात प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी लेस्लीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे यहां उन्होंने वैक्सीनेशन कार्य का जायजा लिया इस दौरान उन्होंने दूसरे डोज पर भी फोकस करने की बात कही।इसके अलावा उन्होंने कोविड वार्ड,डिलीवरी वार्ड, एवं ओपीडी रजिस्टर का भी अवलोकन किया।वहीं केंद्र में कितने चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति है इसकी भी जानकारी ली।सभी पंचायतों में मच्छरदानी वितरण करवाना सुनिश्चित करें: सहायक समाहर्ता सह प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारीनिरीक्षण के दौरान उन्होंने मच्छरदानी वितरण की भी जानकारी ली बताया गया कि प्रखंड में 30 हज़ार मच्छरदानी वितरण हेतु आवंटित किया गया था जिसके विरुद्ध 26 हज़ार का वितरण किया जा चुका है इस पर सहायक समाहर्ता श्री अग्रवाल ने शेष बचे मच्छरदानियों को अविलंब रूप से वितरण करने का निर्देश दिया।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मियों का मानदेय भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश निरीक्षण के दरमियान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मियों ने श्री अग्रवाल को बताया कि उनको विगत चार महीनों से तनख्वाह नहीं दी गयी है इसपर सहायक समाहर्ता ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को संबंधित आउटसोर्सिंग कंपनी से समन्वय बनाकर सभी कर्मियों का भुगतान सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ राजीव रंजन,डॉ श्वेता,डॉ अरुण मोहंती,एमडी शाकिर,बीएएम राजकुमार सिंह,बीपीएम,बीडीएम समेत अन्य उपस्थित थे।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पेयजल की समस्या को अविलंब दूर करने के निर्देशसहायक समाहर्ता ने शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया इस दौरान बताया गया कि बोरिंग खराब होने की वजह से पेयजल की समस्या बनी हुई है इस पर उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता से समन्वय बनाते हुए बोरिंग की समस्याओं को त्वरित रूप से ठीक करने को लेकर निर्देशित किया।

Most Popular

Recent Comments