झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा रविवार को आयोजित *झारखंड संयुक्त सैनिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा (जेपीएससी)* कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न हुई। परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी की थी, इसके लिए चास एवं बेरमो अनुमंडल क्षेत्र में कुल 79 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा में 35,999 परीक्षार्थी शामिल होने वाले थे। जिसमें प्रथम पाली में 19,717 परीक्षार्थी शामिल हुए जबकि 16,282 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें। वहीं दूसरी पाली में कुल 19,641 परीक्षार्थी शामिल हुए जबकि 16,358 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें। उपायुक्त सह परीक्षा के *जिला समन्वयक श्री कुलदीप चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक श्री चंदन झा* ने जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण कर परीक्षा संचालन की जानकारी ली। द्वय पदाधिकारियों ने जिला मुख्यालय में *संचालित नियंत्रण कक्ष* का भी निरीक्षण किया। नोडल पदाधिकारी श्रीमती नीलम आईलीन टोप्पो से सभी केंद्रों की जानकारी ली। *कहीं से भी किसी तरह की गड़बड़ी की कोई शिकायत नहीं प्राप्त हुई है।परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई है।* *उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक* ने प्रतिनियुक्त सभी केंद्राधीक्षक, पुलिस बल, पुलिस पदाधिकारी, मजिस्ट्रेट, वरीय अधिकारियों तथा वीक्षकों को सफलतापूर्वक परीक्षा संचालन के लिए बधाई दी है।