आज बालिका आदर्श विद्यालय, खूंटी में पोषण माह के तहत पोषण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि निदेशक, समाज कल्याण, झारखण्ड , उपायुक्त, श्री शशि रंजन, पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त व अनुमण्डल पदाधिकारी व सहायक निदेशक, समाज कल्याण द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में तेजस्विनी क्लब की बच्चियों द्वारा पारंपरिक रूप से स्वागत किया गया। पोषण माह के तहत आयोजित कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों में पोषण संंबंधी जानकारी व व्यवहार परिवर्तन है ताकि कुपोषण के उन्मूलन में एक कदम आगे बढ़ा जा सके।कार्यक्रम के दौरान तेजस्विनी की किशोरियों द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर कुपोषण जैसे गम्भीर विषय पर विशेष ध्यान देते हुए सही पोषण के प्रति जागरूक किया गया।साथ ही आंगनवाड़ी सेविकाओं ने गीत के माध्यम से गर्भवती माताओं को उनके खानपान की जानकारी दी, ताकि शिशु में कुपोषण को शुरुआती दौर में ही रोका जा सके। इस अभियान के माध्यम से गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को बच्चे के जन्म के छह माह तक सिर्फ मां का दूध ही पिलाने हेतु प्रेरित करना, शिशुओं के छह माह पूरे होने पर उन्हें स्तनपान के साथ-साथ पूरक आहार की जानकारी देना तथा खाना बनाने से पहले, खाने से पहले, शौच के बाद, कूड़ा-कचरा उठाने के बाद अपने हाथों को साबुन से धोने आदि विषयों की विस्तृत जानकारी साझा की जा रही है।