13.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsSahibganjसाहिबगंज - 26 सितंबर को ईट राइट कैंपेन के तहत जिले में...

साहिबगंज – 26 सितंबर को ईट राइट कैंपेन के तहत जिले में प्रतियोगिता दौड़ का होगा आयोजन

अनुमंडल पदाधिकारी साहिबगंज हेमंत सती की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में “ईट राइट कैंपेन” के सफल आयोजन हेतु विभिन्न विद्यालयों के प्रतिनिधि, व्यवसाई संघ एवं अन्य प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई।■ईट राइट कैंपेन के तहत प्रतियोगिता दौड़ का आयोजन….बैठक के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी श्री सती ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 26 सितंबर को जिले में उपायुक्त रामनिवास यादव के अध्यक्षता में ईट राइट कैंपेन के तहत प्रतियोगिता दौड़ का आयोजन किया जाएगा।इस प्रतियोगिता दौड़ का आयोजन जिले के चौक बाजार स्थित ★धर्मशाला चौक से टमटम पड़ाव से होते हुए सिद्धू कान्हू स्टेडियम तक किया जाएगा।वहीं बताया गया की इस प्रतियोगिता दौड़ में★प्रथम स्थान प्राप्त करने पर ₹3000 द्वितीय स्थान को 2000 एवं तृतीय स्थान को ₹1000 की इनामी राशि दी जाएगी।■ईट राइट कैंपेन का उद्देश्य….अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि ईट राइट कैंपेन का मुख्य उद्देश्य यह है कि लोग खाद्य सामग्री के प्रति सजग हो वह साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें, खाने की वस्तुओं की एक्सपायरी डेट जांच करना ना भूले, मिलावटी खाद सामग्रियों के सेवन से बचें जंक फूड एवं स्वास्थ्य पर बुरा बुरा असर डालने वाले खाद्य सामग्री के इस्तेमाल से बचें और अपने स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव डालने वाले खाद सामग्री का सेवन ना करें। उन्होंने कहा कि ऐसे दौड़ के आयोजनों से लोगों को खाने की वस्तुओं से संबंधित साफ सफाई पैकेट फूड आइटम्स के हॉलमार्क की जांच, एक्सपायरी डेट मिलावटी तत्वों के प्रति सजगता आदि से संबंधित जागरूकता लाया जा सके। साथ ही लोग अपन भोजन में पौष्टिक आहार को सम्मिलित करते हुए स्वास्थ वर्धक भोजन को बढ़ावा दें और दूसरे लोगों को भी इसके बारे में प्रेरित करें।अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि इस प्रतियोगिता दौड़ में किसी उम्र के लोग हिस्सा ले सकते हैं साथ ही उन्होंने जिले वासियों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा सभी विभागों के वरीय पदाधिकारी एवं कर्मी गण प्रतियोगिता दौड़ में हिस्सा लें एवं लोगों को जागरूक करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाएं।

Most Popular

Recent Comments