बोकारो परिसदन में *झारखंड विधान सभा की युवा कल्याण, संस्कृति एवं पर्यटन विकास समिति* ने सोमवार को बैठक की। बैठक की *अध्यक्षता समिति के सभापति सह माननीय विधायक सिल्ली श्री सुदेश महतो* ने किया। उनके साथ *समिति सदस्य सह माननीय विधायक पांकी श्री कुशवाहा शशिभूषण मेहता, समिति सदस्य सह माननीय गोमिया विधायक श्री लंबोदर महतो एवं समिति सदस्य सह माननीय बेरमो विधायक श्री कुमार जय मंगल (अनूप कुमार सिंह)* मौजूद थे। समिति ने क्रमवार विभिन्न विभागों से संबंधित मामलों की प्रगति की जानकारी संबंधित विभाग के वरीय पदाधिकारियों से ली।इस क्रम में विधान सभा की युवा कल्याण, संस्कृति एवं पर्यटन विकास समिति के सभापति सह माननीय विधायक सिल्ली श्री सुदेश महतो व अन्य सदस्यों ने *पथ निर्माण विभाग – पथ प्रमंडल, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, विद्युत (बिजली) विभाग चास एवं तेनुघाट, जिला पर्यटन विभाग (विशेष प्रमंडल), जिला खेलकूद विभाग एवं जिला पशुपालन विभाग* से संबंधित मामलों की विस्तार से समीक्षा की। पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुपालन पर भी चर्चा की और कार्यों में तेजी लाने को कहा। उन्होंने संचालित योजनाओं को ससमय संचालित करने एवं पूर्ण करना सुनिश्चित करने को कहा। समीक्षा क्रम में *उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी* ने बताया कि जिले में पर्यटन क्षेत्र के विकास को लेकर पर्यटन क्षेत्रों को कैटेगरी वार विभाजीत करने ए,बी,सी एवं डी का कार्य किया जा रहा है। उसी के अनुरूप पर्यटन क्षेत्र के विकास का आगे का प्रारूप तैयार किया जाएगा। इस पर *समिति के सभापति सह माननीय विधायक सिल्ली श्री सुदेश महतो* ने इस कार्य को जल्द पूरा करने को कहा। बैठक में *पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए तेनुघाट डैम एवं आस – पास के क्षेत्र को विकसित करने, तेनुघाट पुल की सड़क की साफ – सफाई/सौंदर्यीकरण, बेरमो से गोमिया वाली लघु सिंचाई प्रमंडल द्वारा निर्मित सड़क को पथ निर्माण विभाग को हस्तांतरित कर मरम्मत/निर्माण करने* को लेकर विमर्श हुआ एवं अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिया गया। दूसरी ओर, *ऐतिहासिक स्थल लुगु बुरू* के समीप सड़क निर्माण, बिजली – पानी आदि मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करने का समिति ने निर्देश दिया। समिति ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की समीक्षा क्रम पेयजल आपूर्ति की वर्तमान व्यवस्था – आगे की योजना पर चर्चा की। इस दौरान समिति के सभापति सह माननीय विधायक सिल्ली ने *घर – घर नल योजना के तहत बेहतर कार्य करने, प्राकृतिक श्रोतो (दामोदर नदी) से पेयजलापूर्ति की व्यवस्था* पर बल देने को कहा। ताकि योजना के पीछे सरकार का जो उद्देश्य है वह पूरा हो सके। कई परियोजनाओं को पूरा करने में डीवीसी द्वारा समस्या उत्पन्न करने की बात सामने आई, सभापति ने जिला स्तर पर बैठक कर समाधान करने का निर्देश दिया। बिजली आपूर्ति समीक्षा क्रम में ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरत के अनुरूप बिजली उपलब्ध नहीं होने की बात सामने आई। हालांकि, प्रशासन ने इस दिशा में काफी कार्य किया है। जिले में पांच फीडर का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। इसे मेन लाइन से जोड़ने (ट्रांसमिशन) का कार्य शेष है इसे पूरा करने में आ रही समस्याओं को दूर करते हुए जल्द फीडर से बिजली आपूर्ति शुरू करने का माननीय सभापति द्वारा कहा गया। *दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत बिजली कनेक्शन से कितने जरूरतमंद वंचित है, इसे चिन्हित कर विभाग को प्रस्ताव भेजने को कहा। साथ ही सिंग्ल फेज बिजली को थ्री फेज में बदलने के दिशा में कार्य करने को कहा।*पर्यटन एवं खेलकूद विभाग की समीक्षा क्रम में *चंद्रपुरा, गोमिया, बेरमो एवं चंदनकियारी में स्टेडियम निर्माण* व उसकी प्रगति की जानकारी सभापति एवं सदस्यों द्वारा ली गई। खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए जिले में जो प्रशिक्षण चल रहा है उस पर भी चर्चा हुई। जिला प्रशासन द्वारा बताया गया कि जिले से चार खिलाड़ियों का नाम होनहार खिलाड़ी योजना के लिए प्रस्तावित किया गया है। इसके अलावा *समिति के सभापति सह माननीय विधायक सिल्ली श्री सुदेश महतो, समिति सदस्य सह माननीय विधायक पांकी श्री कुशवाहा शशिभूषण मेहता, समिति सदस्य सह माननीय गोमिया विधायक श्री लंबोदर महतो एवं समिति सदस्य सह माननीय बेरमो विधायक श्री कुमार जय मंगल (अनूप कुमार सिंह) ने कई अन्य बिंदुओं पर चर्चा की और अधिकारियों को जरूरी दिशा – निर्देश दिया।* बैठक में उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक श्री चंदन झा के अलावा *उप विकास आयुक्त श्री जय किशोर प्रसाद, अपर नगर आयुक्त चास श्री अनिल कुमार सिंह, अपर समाहर्ता श्री सदात अनवर, सिविल सर्जन डॉ जितेंद्र कुमार सिंह,जिला नजारत उप समाहर्ता श्री विवेक सुमन, जिला शिक्षा अधीक्षक श्रीमती रेणुका तिग्गा, जिला सहकारिता पदाधिकारी श्री प्रकाश कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री राहुल भारती,विद्युत कार्यपालक अभियंता चास एवं तेनुघाट, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती वीना कुमारी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार आदि* संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।