जिला प्रशासन की ओर से सही भोजन बेहतर जीवन को चरितार्थ करता हुआ हेतु “ईट राइट कैंपेन” के तहत प्रतियोगिता दौड़ का आयोजन किया गया।प्रातः 07 बजे से चौक बाजार स्थित धर्मशाला चौक से शरू हुई यह प्रतियोगिता दौड़ सिद्धू कान्हू स्टेडियम पर सम्पन्न हुई। उपायुक्त समेत सभी वरीय पदाधिकारीयों ने दौड़ में हिस्सा लिया एवं धर्मशाला चौक से सिद्धू कान्हू स्टेडियम तक की यात्रा दौड़ते हुए पूरी की।■ विजेताओं को किया गया पुरस्कृत……★प्रतियोगिता में रतन कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जिन्होंने 08 मिनट 54. ★वही विपिन कुमार 9 मिनट 5 सेकंड मैं अपनी दौड़ पूरी कर द्वितीय स्थान. ★एवं बलराम बेसरा 09 मिनट 11 सेकंड में अपनी दौड़ पूरी करते हुए तीसरे स्थान पर रहे।तीनों विजेताओं को उपायुक्त श्री यादव एवं उपस्थित अतिथियों के हाथों से प्रशस्ति पत्र एवं इनामी राशि का चेक देकर पुरस्कृत किया गया।