झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पार्षद रांची द्वारा रविवार को *पॉलिटेक्निक प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2021* का आयोजन किया गया। *डीसी श्री कुलदीप चौधरी, एसपी श्री चंदन झा एवं एसडीओ श्री दिलीप प्रताप सिंह शेखावत* ने जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। सभी पदाधिकारियों ने *क्रमवार चास अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-4/G एवं सिटी कॉलेज सेक्टर छह* का निरीक्षण किया। निरीक्षण क्रम में *केंद्राधीक्षक/ सांख्यिकी दंडाधिकारी/ वरीय दंडाधिकारी* को आवश्यक दिशा – निर्देश दिया। *डीसी – एसपी ने अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र की जांच* किया। साथ ही परीक्षा केंद्रों के केंद्राधीक्षक से *अभ्यर्थियों की उपस्थिति एवं अनुपस्थिति* के संबंध में पूछा। *प्रवेश परीक्षा कदाचार मुक्त माहौल* में संपन्न हो गई। कहीं से भी किसी तरह की कोई गड़बड़ी की सूचना नहीं है। *मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी चास श्री मिथिलेश कुमार चौधरी समेत अन्य उपस्थित थे।