28.1 C
New Delhi
Monday, April 21, 2025
HomeLocal NewsPalamuपलामू - साबुन से है हाथ धोना, मास्क है लगाना, मिलकर है...

पलामू – साबुन से है हाथ धोना, मास्क है लगाना, मिलकर है कोरोना को भागना

मेदिनीनगर, (पलामू)। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के लोक संपर्क एवं संचार ब्यूरो में पंजीकृत सांस्कृतिक दल द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह, कोविड टीकाकरण अभियान, कोविड-19 रूप व्यवहार और आजादी का अमृत महोत्सव विषयों पर जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। पांच दिनी जागरुकता अभियान के चौथे दिन मेदिनीनगर के पड़वा प्रखंड में कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान सांस्कृतिक दलों के कलाकारों द्वारा साबुन से हाथ है धोना मास्क है लगाना, हमें मिलकर कोविड-19 रीकहै भगाना आदि स्थानीय भाषा में तैयार किए गए गीतों के माध्यम से कोविड-19 का टीका लेने और आज़ादी की लड़ाई में झारखंड के स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान के बारे में कलाकारों द्वारा बताया गया। राष्ट्रीय पोषण माह के तहत आयोजित किए जा रहे जागरूकता कार्यक्रम के दौरान कलाकारों द्वारा बच्चों, गर्भवती माताओं, किशोरियों को सही पोषण के लिए कैसा भोजन करना चाहिए, घरेलू खाद्य पदार्थों में कौन से पौष्टिक तत्व छिपे हैं इनकी जानकारी दी गई। इस दौरान नाटक, हास्य-विनोद, झारखंड का पारंपरिक नृत्य झूमर प्रस्तुत किया गया। पलामू जिले के पड़वा प्रखंड अंतर्गत पड़वा मोड में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिला परिषद सदस्य श्रीमती गीता देवी, समाजसेवी रंजन मेहता समेत कई ग्रामीण महिलाएं एवं बच्चे उपस्थित थे। सांस्कृतिक दल अंकुर कला जत्था की टीम में टीम लीडर अरविंद कुमार, गायक कपिलदेव सिंह, जगत लोहरा, रिंकी कुमारी, प्रमीला कुमारी, नरेश लोहरा, पिंटू बौना, महेश लोहरा, सरस्वती देवी और सरिता देवी शामिल थीं।

Most Popular

Recent Comments