गांधी जयंती के पूर्व संध्या पर शुक्रवार को नीलांबर-पीतांबरपुर प्रखंड कार्यालय में हेल्थ कैंप सह ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया।सहायक समाहर्ता सह नीलांबर-पीतांबरपुर प्रखंड के प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी के पहल पर लगाये गये इस कैंप में कुल 107 लोगों की चिकित्सा जांच की गयी। जिसमें लोगों का टाइफाइड,वायरल फीवर,शुगर बीपी एवं खून की जांच की गयी। वहीं हेल्थ कैंप में आये लोगों के बीच कुछ आवश्यक दवाइयों का भी वितरण किया गया।ब्लड डोनेशन कैंप में कुल 12 लोगों ने किया रक्तदान हेल्थ कैम्प सह ब्लड डोनेशन कैंप में कुल 12 लोगों ने रक्त दान किया। मौके पर सहायक समाहर्ता ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं ऐसे में हम सभी को समाज के प्रति अपना दायित्व निभाते हुए खुलकर रक्तदान करनी चाहिए। मौके पर आये लोगों का कोरोना का जांच भी किया गया जिसमें कुल 56 लोगों की जांच की गयी जिसमें एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं पाये गये।वहीं 20 से अधिक लोगों को वैक्सीन दिया गया।कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 20 स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानितकैम्प में प्रखंड में कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 20 स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित किया गया। प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी राजीव रंजन एवं सहायक समाहर्ता ने संयुक्त रूप से सभी स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर उनका हौसला बढ़ाया। सहायक समाहर्ता ने सभी को इस महामारी में अपना योगदान देने हेतु धन्यवाद दिया। मौके पर उपरोक्त के अलावे मेडिकल ऑफिसर,एएनएम लैब टेक्नीशियन व अन्य उपस्थित थे।