15.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeCrimeसाइबर ठगों से कैसे बचें

साइबर ठगों से कैसे बचें

रांची – आजकल साइबर ठगी का मामला प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है लोग जागरूक न होने से साइबर ठग आपको चुना लगा जाते है आइये कुछ सावधानियां बरते और अपने आप को नुकसान होने से बचाये

१। कभी भी किसी भी फ़ोन करने वाले को अपना बैंक खाते की जानकारी न दे | बेशक वो अपने आप को बैंक का कर्मचारी ही क्यों न बता रहा हो , या अनजान आदमी ये कह रहा हो की गलती से उसने आपके फ़ोन का नंबर अपने किसी जगह भर दिया था और आपके पास उसका OTP आ गया है वो आप उसको दे | अपना OTP कभी भी किसी को शेयर न करें

२. सोशल मीडिया , अन्य वेबसाइट , दुकान , होटल , मॉल इत्यादि में | किसी भी तरह जी निजी जानकारीको सार्जनिक न करे , जैसे की मोबाइल नंबर , जन्म तिथि, अपना पता , परिवार की जानकारी

३. मोबाइल पर ऐसे आप को डाउनलोड न करें जिसकी आपको जाएदा जानकारी न हो या आप जो आपकी निजी जानकारी के लिए आपसे अनुमति मांगती हो

4 . सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से निजी जानकारी साझा ना करें , मित्र बनाने में सावधानी बरते |

5 . ऐसे फ़ोन या ईमेल के प्रलोभन में ना आये जो आपको फायदा की बात करे मसलन लाटरी , इन्शुरन्स सरेंडर , महिला मित्रत्रा , मोबाइल टावर लगवाने , केबीसी या कोई और लाटरी के इनाम , इ वॉलेट में पैसे देने की बात इत्यादि |

6 olx , quikr जैसे साइट पर सामान को देखने परखने के बाद लेनदेन का भुगतान नकद ले या दे

7 अपने सोशल मीडिया , ईमेल , बैंकिंग के पासवर्ड आसान ना रखे |

8 अपने मित्रो फेसबुक या सोशल मीडिया या मैसेज पर पैसे मांगे तो न दे जब तक आप उससे फ़ोन पर बात न कर ले , हो सकता है की हैकर आपके मित्र के सोशल मीडिया अकाउंट को क्लोन करने आपसे पैसे की मांग कर रहा हो , कोई अगर ये कहे की आपका कोई जानने वाला हस्पताल में है और पैसे की जरुरत है तो ऐसे में सावधान रहे पैसे ना दे

9 मोबाइल कंपनी के नाम से आने वाले कॉल्स से सावधान रहे वो सिम अपग्रेड के नाम पर आपसे OTP माँगा के फ्रॉड कर सकते हैं

ऊपर की सलाह साइबर एक्सपर्ट द्वारा दी गई है जो आपको साइबर ठगो से बचाएगी

Most Popular

Recent Comments