37.1 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025
HomeLocal NewsDevgharदेवघर - रविवार को बन्द रहेगी हार्डवेयर,टाइल्स मार्बल और इलेक्ट्रिक की दुकानें

देवघर – रविवार को बन्द रहेगी हार्डवेयर,टाइल्स मार्बल और इलेक्ट्रिक की दुकानें

देवघर। जिला सेनेटरी हार्डवेयर ,पेंट एंड टाइल्स मार्बल एसोसिएशन के सदस्यों ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया। इस दौरान सभी से चर्चा के बाद निर्णय लिया गया कि इस वैश्विक महामारी के दौरान सभी व्यपारी रविवार को साप्ताहिक बंदी रखेंगे साथ ही कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए एक गाइड लाइन जारी किया गया है ।गाइडलाइंस में दर्शाया गया है कि व्यवसाय के दौरान दुकानदारी के समय भीड़ भाड़ न हो साथ ही एक तय दूरी ग्राहक से बनाकर दुकानदारी किया जाए।सुरक्षा गाइड लाइन को ध्यान में रखते हुए सबसे पहले अपनी अपनी दुकान के स्टाफ को मास्क के साथ एक दिन छोड़ छोड़ कर दुकान पर आने की इजाजत है।दुकान भी पूर्वाह्न 9.30 बजे से संध्या 6 बजे तक खुला रखेंगे । फिर परिस्तिथि के अनुसार इसमें फेर बदल किया जाएगा।इस फैसले को सीमेंट रॉड एंड प्लाई, बिजली, एल्मुनियम, स्टील एवं फर्नीचर दुकानदारों ने समर्थन जताया है। एसोसिएशन के द्वारा रविवार को साप्ताहिक छुट्टी की घोषणा की गई है।बैठक में मुख्य रूप से एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश राय, सुनील कुमार,रणजीत कुमार वर्णवाल,मनोज चण्डक,सीमेंट व्यवसायी जनमेजय सिंह,दीपक सिंह, पप्पू गुप्ता,प्रभात राय, इलेक्ट्रिक व्यवसायी नबीन सिंह, विपुल शर्मा,स्टील एवं एल्मुनियम व्यवसायी मुकेश चौधरी सहित दर्जनों व्यवसायी शामिल थे।

Most Popular

Recent Comments