13.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsLohardagaलोहरदगा - उपायुक्त की अध्यक्षता में आज जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति...

लोहरदगा – उपायुक्त की अध्यक्षता में आज जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

लोहरदगा – उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो की अध्यक्षता में आज जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। बैठक में पुलिस विभाग को नियमित वाहन चेकिंग करने का निदेश दिया गया। उपायुक्त ने कहा कि लोगों को वाहन चेकिंग में पुलिस का सहयोग करना चाहिए, क्योंकि यह चेकिंग लोगों की जान बचाने के लिए ही है। पुलिस विभाग द्वारा बताया गया कि इस माह पुलिस विभाग द्वारा कुल 175 वाहनों की चेकिंग की गई।राष्ट्रीय उच्च पथराष्ट्रीय उच्च पथ के अभियंता को निदेश दिया गया कि लोहरदगा-बेड़ो पथ में बन चुके छोटे-बड़े सभी गड्ढों को तत्काल भरा जाय। इससे संभावित दुर्घटना को रोका जा सकता है। राष्ट्रीय उच्च पथ के अभियंता द्वारा जानकारी दी गई कि कुडू-घाघरा पथ का भी चैड़ीकरण किया जाना है। इसमें रास्ते में पड़ने वाले बिजली के खंभे व अन्य चीजों को चिन्हित किया जा रहा है।शिक्षा विभागपूर्व की बैठक में शिक्षा विभाग को सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारियों के लिए सड़क सुरक्षा पर विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किये जाने का निदेश दिया गया था। जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि कोविड-19 की वजह से विगत मार्च से सभी कोटि के विद्यालय बंद है। इस वजह से यह कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जा सका है। इसके लिए विद्यालयों में नोडल शिक्षकों का चयन किया जा चुका है।स्वास्थ्य विभागउपायुक्त द्वारा उपाधीक्षक, सदर अस्पताल को निदेश दिया गया कि सड़क दुर्घटना में मृत व्यक्ति के पोस्टमार्टम से संबंधित जितने भी रिपोर्ट लबित हैं, वे सभी जल्द से जल्द जिला परिवहन विभाग को उपलब्ध करायें ताकि मृतक के परिजनों को मुआवजा मिल सके।परिवहन विभागजिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि जिले में बीते माह से अब तक कुल 142 वाहनों की जांच व जुर्माना स्वरूप 1,67,500 रूपये वसूला गया। 133 लोगों का लाइसेंस रद्द करने के लिए अनुशंसा प्राप्त हुए है। उपायुक्त द्वारा जिला परिवहन पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि वाहनों की चेकिंग सख्ती के साथ की जाय। साथ ही, लाॅकडाउन के दौरान वाहन चालन से संबंधित जो भी निर्देश हैं, उसे सख्ती से पालन कराया जाय। दोपहिया वाहन चालक के लिए हेलमेट व मास्क को ध्यान में रखकर नियमित चेकिंग करें। भारी वाहनों के लिए सुप्रीम कोर्ट एवं परिवहन विभाग के पत्र के आलोक मे वाहनों का फिटनेस कड़ाई से जांच करें तथा बिना रिफ्लेक्टिव टैप लगे वाहनों का फिटनेस सर्टिफिकेट निर्गत नहीं करें।नगर पर्षदकार्यपालक पदाधिकारी, नगर पर्षद को निदेश दिया गया कि लोहरदगा सदर के भीतर जितनी भी सड़के खराब हैं उन्हें संबंधित विभाग से समन्वय बनाते हुए ठीक करायें। साथ ही जिनका भुगतान बाकी है, उन्हें जल्द भुगतान कर कार्य पूरा करायें। बस स्टैंड के लिए जमीन चिन्हित कर अग्रेतर कार्रवाई की जाय और जल्द इसका निर्माण कार्य प्रारंभ कराया जाय। शहर में जल जमाव किसी भी कीमत पर नहीं हो। अन्य विभागों के द्वारा निर्मित सड़कों के लिए भी उपायुक्त द्वारा निदेश दिया गया कि जल जमाव नहीं होना चाहिए और उस गडढो को भर दें।हिंडाल्कोहिंडाल्को प्रबंधन को निदेश दिया गया कि जिन वाहनों का इस्तेमाल कमर्शियल रूप में किया जा रहा है, उन वाहनों का निबंधन कमर्शियल वाहनों के अंतर्गत ही कराया जाय।बैठक में अनुमण्डल पदाधिकारी ज्योति झा, जिला परिवहन पदाधिकारी अमित बेसरा, डीएसपी परमेस्वर प्रसाद,जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी पलटू महतो, नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी देवेंद्र कुमार , जिला शिक्षा पदाधिकारी रतन महावर, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ0 सेनगुप्ता, समाज सेवी संजय वर्मन,अरुण कुमार शिक्षक,समेत संबंधित विभागों के पदाधिकारी व अभियंता समेत प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Most Popular

Recent Comments