खूंटी – आज समाहरणालय सभागार में उपायुक्त के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा हेतु बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों के सम्बंध में विस्तार से चर्चा की गयी। बैठक के दौरान चर्चा की गई कि एनआरएचएम के कार्यक्रमों में पारदर्शिता बरकरार रखते हुए सफलतापूर्वक कार्यों का संचालन किया जाय।साथ ही सभी सम्बन्धित अधिकारियों से चर्चा की गई कि प्रसव अस्पताल में कराने हेतु उन्हें प्रेरित करें। ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ उन्हें मिल सके।इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमण के तहत किये जा रहे कार्यों जैसे संक्रमित मरीज की जाँच, उनका इलाज, आईसोलेशन सेंटर व क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे लोग एवं उन्हें दी जा रही सुविधा एवं जिले में चल रहे कोरोना से संबंधित स्वास्थ्य जांच आदि सम्बन्धी कार्यों पर विशेष विचार-विमर्श किया गया। समीक्षा के क्रम में सिविल सर्जन श्री प्रभात कुमार द्वारा सभी एमओआईसी को निदेशित किया गया कि जिले में कोरोना जांच की संख्या में तेजी लाए।