24.1 C
New Delhi
Tuesday, April 22, 2025
HomeLocal NewsJamshedpurपूर्वी सिंघभूम कोविड-19 के मद्देनजर उपायुक्त ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर पदधिकारियों को...

पूर्वी सिंघभूम कोविड-19 के मद्देनजर उपायुक्त ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर पदधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

जमशेदपुर – अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम/घाटशिला, तीनों नगर निकाय पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में हुए शामिलकोविड-19 संक्रमण रोकथाम को लेकर उपायुक्त श्री सूरज कुमार ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उपायुक्त ने सभी चेक पॉइंट के आसपास लगभग 250 बेड का क्वारन्टीन सेंटर बनाने का निर्देश सम्बन्धित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं नगर निकाय पदाधिकारी को दिए। उन्होंने कहा कि अंतरराज्यीय आगंतुकों को चेक पोस्ट पर ही क्वारन्टीन की सुविधा दी जाएगी साथ ही उनके लिए पेड क्वारन्टीन का भी विकल्प होगा। उपायुक्त ने अंतरराज्यीय आगंतुकों को ट्रेवल पास होने पर ही जिले में इंट्री करने का निर्देश दिए। साथ ही सभी पदाधिकारियों को अपने पोषक क्षेत्र में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन एवं मास्क का उपयोग करने के प्रति व्यापक जांच अभियान चलाने का भी निर्देश दिया गया। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन का प्रयास है कि चेक पोस्ट पर आगंतुकों के सतत निगरानी के साथ-साथ जिले में भी प्रतिदिन जांच अभियान चलाया जाए जिससे अनावश्यक लोग घरों से बाहर नहीं निकलें तथा घर से बाहर निककते हैं तो मास्क का प्रयोग अवश्य करें। वहीं मार्केट क्षेत्र में लगातार दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन कराने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर अपर जिला दण्डाधिकारी श्री नन्दकिशोर लाल, अपर उपायुक्त श्री सौरव कुमार सिन्हा उपस्थित थे।

Most Popular

Recent Comments