28.1 C
New Delhi
Monday, April 21, 2025
HomeLocal NewsBokaroबोकारो - आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत जागरूकता शिविर का...

बोकारो – आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत जागरूकता शिविर का आयोजन

बोकारो नालसा, झालसा एवं माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश -सह- अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार , बोकारो *श्री प्रदीप कुमार श्रीवास्तव* के निर्देशानुसार आज दिनांक 16 अक्टूबर 2021 को विश्व छात्र दिवस ( world students day) के अवसर पर विश्वकर्मा समिति, सरस्वती विद्या मंदिर, कुर्मीडीह, बोकारो में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें अधिवक्ता सुश्री प्रीति, श्री मृत्युंजय कुमार लायक, सुश्री आलिया प्रवीण एवं श्री सुनील कुमार के द्वारा छात्रों को उनके कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक किया। साथ ही इस के अवसर पर मंडलकारा चास में एक विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा कर के कैदियों को उनको अधिकारों की जानकारी दी गई। *उक्त बात की जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार, बोकारो के सचिव श्रीमती लूसी सोसेन तिग्गा ने दिया*। उन्होंने बताया कि बोकारो जिले के चास एवं पेटरवार प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के विभिन्न क्षेत्रों में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, बोकारो के पैनल अधिवक्ताओ एवम पैरा लीगल वालंटियरओ द्वारा मोबाइल वैन के साथ घर-घर घूम कर नागरिकों को संविधान द्वारा उनको प्रदत्त कानूनी सहायता, उनको पाने के तरीके, मूल अधिकारों सहित अन्य अधिकार, कर्तव्य, नालसा एवं झालसा द्वारा उनकी सहायता हेतु प्रायोजित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई तथा प्रचार पर्ची का वितरण किया गया । *जागरूकता शिविरों में न्यायिक पदाधिकारी गण, अधिवक्ता गण एवं एवं पैरा लीगल वालंटियर उपस्थित थे।*

Most Popular

Recent Comments