13.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeSportहोटल रेडिशन ब्लू छोड़ने पर राजी हुए अधिकारी, मैच पर से ग्रहण...

होटल रेडिशन ब्लू छोड़ने पर राजी हुए अधिकारी, मैच पर से ग्रहण टला

19 नवंबर को भारत बनाम न्यूजीलैंड T-20 मैच के आयोजन से अड़चनें दूर हो गयी हैं। मैच के शेड्यूल में किसी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा, क्योंकि रेडिशन ब्लू में जिस आईएएस ने अपनी शादी के लिए बुकिंग कराई थी, वे होटल छोड़ने पर राजी हो गए हैं। वे अपनी शादी के वेन्यू दूसरे होटल में शिफ्ट करेंगे। इसके लिए रेडिशन ब्लू और जिला प्राशासन की टीम होटल की तलाश में जुट गया है। बताया जा रहा है कि यदि एक होटल में सभी गेस्ट को ठहराने के लिए कमरे की व्यवस्था नहीं होती है, तो दो होटलों में लोगों को ठहराने की व्यवस्था की जाएगी।झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के सचिव संजय सहाय ने बताया कि सोमवार देर रात उन्हें रेडिशन ब्लू प्रबंधन का फोन आया। बताया गया कि आईएएस अधिकारी अपनी शादी का स्थान शिफ्ट करने पर राजी हो गए हैं। इसके साथ ही होटल प्रबंधन ने आश्वासन दिया कि नवंबर में होने वाले मैच के मद्देनजर होटल के सारे कमरे खाली करा लिए गए हैं। रांची के एसडीओ ने भई इस बात की पुष्टि कीमैच के पहले व्यवस्था का जायजा लेने के लिए बीसीसीआई की टीम 14 अक्टूबर को रांची आने वाली है। बीसीसीआई ने पहले ही साफ कर दिया है कि होटल की वजह से वे समय सारिणी में किसी तरह की फेर बदल नहीं करेंगे। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ है कि होटल की वजह से डेट या स्थान में बदलाव किया गया है। हालांकि अब होटल प्रबंधन की तरफ से कहा गया है कि रेडिशन ब्लू खाली करा दिया गया है और खिलाड़ियों के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है।

Most Popular

Recent Comments