13.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsSahibganjसाहिबगंज - विभिन्न पूजा पंडालों पर लोगों को लगया गया कोरोना कि...

साहिबगंज – विभिन्न पूजा पंडालों पर लोगों को लगया गया कोरोना कि वैक्सीनेशन

उपायुक्त राम निवास यादव के निर्देशानुसार दुर्गा पूजा के दौरान सभी प्रखंडों के पूजा पंडालों में कैंप लगाकर टीकाकरण एवं मोबाइल वैक्सीनेशन वैन के माध्यम से टीकाकरण की विशेष व्यवस्था की गई है।उपायुक्त के निर्देशानुसार पूजा पंडालों में तीन दिवसीय विशेष कैंप एवं मोबाइल वैक्सीनेशन वैन के माध्यम से लोगों को कोरोना का टीका दिया जा रहा है, जहां कोविड व्यवहारों का अनुपालन करने, मास्क लगाने आदि के विषय में लोगों को प्रेरित भी किया जा रहा है।इस बीच स्वास्थ्य विभाग एवं पिरामल स्वास्थ्य संस्था के सहयोग से मोबाइल वैक्सीनेशन वैन के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाया जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार आज ★तीन पहाड़ पंचायत के दुर्गा मंदिर पूजा पंडाल में मोबाइल वैक्सीनेशन वैन के माध्यम से 107 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम वैक्सिनेशन से संबंधित जानकारी ले रही है एवं वैक्सीनेशन को छूटे हुए लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा रही है। इस दौरान लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया जा रहा है और स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा उनके छूटे हुए परिवार जनों को कोरोना की वैक्सीन के लिए भी कहा जा रहा है।

Most Popular

Recent Comments