आज दिनांक 17-10-2021 (रविवार) को आर.सेटी.खूंटी में बैंक ऑफ़ इंडिया के दिशा निर्देशानुसार बैंक कोर्रेस्पोंड़ेंट्स (बी.सी.) का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया I प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य बैंक कोर्रेस्पोंड़ेंट्स को बैंक के विभिन्न उत्पादों की जानकारी देना तथा उनके कार्यों को और सुनियोजित करके करने के लिए उन्हें बढ़ावा तथा मार्गदर्शन प्रदान करना था। साथ ही इस दौरान बैंक कोर्रेस्पोंड़ेंट्स के कार्यों से जुड़े जिम्मेदारियों और महत्त्व से उनको अवगत कराया गया। कार्यक्रम में निदेशक, आर.सेटी, श्री जशन कुजूर ने सभी को बताया कि बैंक ऑफ़ इण्डिया के बी.सी. केन्द्रों में उपलब्ध 31 सेवाओं के अलावा 9 अन्य सेवा भी जुड़ने जा रहे हैं जिसे उन्हें अपने बी.सी. केंद्र से उपलब्ध कराने हैं जिनमें स्वास्थ्य बीमा तथा जीवन एवं गैर जीवन बीमा शामिल हैं I इस दौरान प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्टार स्वास्थ्य बीमा के श्री विश्वास थापा और श्री पुष्कर कुमार ; सूड लाइफ बीमा से श्री जुनैद आलम और श्री जितेन्द्र सिंह; यू.टी.एल. से श्री संदीप सिन्हा के अलावा अग्रणी जिला प्रबंधक,खूंटी श्री सुनील कुमार उपस्थित थे I अग्रणी जिला प्रबंधक ने सभी बी.सी. को ज्यादा से ज्यादा लोगों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा और अटल पेंशन योजना से जोड़ने का निर्देश दिया I कार्यक्रम का समापन निदेशक, आर.सेटी, श्री जशन कुजूर के धन्यावाद ज्ञापन के उपरान्त किया गया I