आज उपायुक्त, श्री शशि रंजन की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की बैठक आयोजित हुई। स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए जिला स्तर पर विभिन्न सेल का गठन किया गया है। बैठक के दौरान गठित सेल द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गयी। उपायुक्त द्वारा प्रतिनियुक्त अधिकारियों/कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इसमें HR रिक्रूटमेंट, ट्रेनिंग सेल, स्टोर/डिस्पेंसरी सेल, CHO सेल, हॉस्पिटल मशीनरी सेल, कायाकल्प/क्वालिटी कंट्रोल सेल, वैक्सिनेशन सेल, टेस्टिंग/ कलेक्शन सेल, हॉस्पिटल मैनेजमेंट/स्पेसिफिक हेल्थ सर्विस सेल, आयुष्मान भारत सेल , डॉक्टर मैनेजमेंट सेल, अकाउंट्स मैनेजमेंट, PSA/ऑक्सिजन प्रबंधन सेल, प्रोक्योरमेंट सेल एवं ब्लड बैंक सेल बनाये गए हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि सेल द्वारा अस्पताल प्रबंधन के साथ-साथ सुचारू रूप से कार्यों का ससमय क्रियान्वयन सुनिश्चित कराया जाय। मौके पर उपायुक्त ने निर्देशित किया कि जिले के चयनित डॉक्टरों को थेलेमिसिया एवं क्रिटिकल केयर यूनिट से सम्बंधित उचित प्रशिक्षण उपलब्ध कराए जाएंगे। आगे उन्होंने कहा कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों को क्रियाशील बनाया जाय। तथा सभी सी.एच. ओ की प्रतिदिन रिपोर्ट भी उपलब्ध कराई जाय। सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिए कि पी.एच.सी/सी.एच. सी का निरीक्षण कर रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा अस्पतालों में उचित स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु अधिकारियों व कर्मियों के कार्य व दायित्वों के सम्बंध में विस्तार से चर्चा की गयी।साथ ही सभी सी.एच.सी में डिपेंसिरी के माध्यम से निशुल्क दवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गए। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि सभी डिस्पेंसरी में स्टॉक की उपलब्धता सुनिश्चित की जाय। साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि सभी अस्पतालों में स्वास्थ्य उपकरणों का पूरा उपयोग सुनिश्चित किया जाना चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए कि कायाकल्प की रिपोर्ट के आधार पर व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि बिरबांकी अड़की में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ किया जाय। इसका अनुश्रवण जिला स्तर से भी किया जाना चाहिए।