28.1 C
New Delhi
Monday, April 21, 2025
HomeLocal NewsPalamuपलामू - मेदिनीनगर,पडवा मोड़ एवं बैरिया चौक स्थित विभिन्न दुकानों का औचक...

पलामू – मेदिनीनगर,पडवा मोड़ एवं बैरिया चौक स्थित विभिन्न दुकानों का औचक निरीक्षण

अनुमंडल पदाधिकारी सदर मेदिनीनगर के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने आज मेदिनीनगर,पडवा मोड़ एवं बैरिया चौक स्थित विभिन्न दुकानों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बैरिया चौक स्थित दो दुकानों के किचन परिसर में काफी गंदगी पाया गया तथा साथ ही साथ अखाद्य रंग एवं हाइड्रोपाउडर पाया गया जिसे दूसरी बार पाए जाने पर उनके खिलाफ एफएसएसएआई एक्ट 2006 के अंतर्गत कार्रवाई करने का चेतावनी देकर छोड़ दिया गया तथा सामान को नष्ट किया गया।वही पडवा मोड स्थित मनीष स्वीट्स एवं नमकीन दुकान के किचन में भी काफी गंदगी पाया गया खाद्य सामग्री एवं मिठाइयां खुली पाई गई इनके दुकान में भी अखाद्य रंग पाया गया जिसे चेतावनी देते हुए जला दिया गया। पुनरावृत्ति होने पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।साथ ही साथ यह भी निर्देश दिया गया कि दीपावली त्योहार में मिठाइयों में मिलावट न करें यदि निरीक्षण/जांच में मिलावट पाया जाता है तो उस दुकानदार के प्रति कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिससे दंडात्मक/जुर्माना दोनों शामिल है एवं सभी दुकानदारों को mfg date/ expiry date लिखने का निर्देश दिया गया।निरीक्षण के दौरान निम्नलिखित दुकानों से खाद्य नमूना लिया गया:-1.संतुष्टि स्वीट्स, बैरिया चौक2.मनीष स्वीट्स, पडवा मोड़3.ब्यास मेहता, पाटन रोड

Most Popular

Recent Comments