18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsBokaroबोकारो - विभिन्न पंचायतों में विधिक जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन

बोकारो – विभिन्न पंचायतों में विधिक जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन

नालसा, झालसा एवं माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश -सह- अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो श्री प्रदीप कुमार श्रीवास्तव* के निर्देशानुसार रविवार को आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम अंतर्गत *चंदनकियारी एवं बेरमो प्रखंड* के विभिन्न पंचायतों में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। विभिन्न पंचायतों में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, बोकारो के पैनल अधिवक्ताओ एवं पैरा लीगल वालंटियरओ द्वारा मोबाइल वैन के साथ घर-घर घूम कर नागरिकों को संविधान द्वारा उनको प्रदत्त कानूनी सहायता, उनको पाने के तरीके, मूल अधिकारों सहित अन्य अधिकार, कर्तव्य, नालसा एवं झालसा द्वारा उनकी सहायता हेतु प्रायोजित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। मौके पर ग्रामीणों के बीच पर्चा का वितरण किया गया। उक्त आशय की जानकारी *जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो की सचिव श्रीमती लूसी सोसेन तिग्गा* ने दी।शिविर का आयोजन *चंदनकियारी प्रखंड* के बोगुला, सिमुलिया, पोलकिरी, भोजूडीह पूर्वी एवं भोजूडीह पश्चिमी पंचायतों में किया गया। वहीं, *बेरमो प्रखंड* के बोरिया उत्तरी, बोरिया दक्षिणी एवं गोविंदपुर पंचायतों में किया गया। ग्रामीणों को *श्रम नियम, संगठित तथा असंगठित मजदूर अधिनियम, पोक्सो अधिनियम, वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार तथा उनके लिए केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी, मनरेगा, बाल श्रम, घ

Most Popular

Recent Comments