28.1 C
New Delhi
Monday, April 21, 2025
HomeLocal NewsPalamuपलामू - जिले में लगातार वाहन चेकिंग अभियान

पलामू – जिले में लगातार वाहन चेकिंग अभियान

जिले में अपराध नियंत्रण और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिंहा के निर्देश पर पूरे जिले में लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.दशहरा पर्व के बाद से ही चलाये जा रहे इस विशेष अभियान में वाहन चालकों का हेलमेट,ड्राइविंग लाइसेंस,पीयूसी,व बीमा के कागजात देखें जा रहें हैं.वाहन के कागजात नहीं पेश करने वाले वाहन चालकों की सूची बनाकर जिला परिवहन कार्यालय को भेजा जा रहा है यहां से वैसे सभी वाहन चालकों से फाइन की वसूली की जा रही है.पिछले एक सप्ताह में बतौर फाइन 10 लाख रुपये से अधिक की हुई वसूली पलामू पुलिस द्वारा चलाये जा रहे विशेष वाहन चेंकिग अभियान में पिछले एक सप्ताह में 400 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की गयी है जिससे बतौर फाइन 10 लाख से अधिक रुपये की वसूली की गयी है.सड़क दुर्घटनाओं में कमी व अपराधियों पर अंकुश लगाना विशेष चेकिंग अभियान का एकमात्र उद्देश्य:एसपीजिले में चलाये जा रहे विशेष वाहन चेकिंग अभियान के संबंध में एसपी श्री सिन्हा ने बताया कि ऐसे अभियानों से अपराधियों पर अंकुश लगाने में काफी मदद मिलती है.उन्होंने बताया कि कई अपराधी चोरी किये हुए बाइक का इस्तेमाल करते हैं ऐसे में इस तरह के अभियानों से वैसे अपराधियों पर अंकुश लगाया जा सकता है साथ ही कई बार सड़क दुर्घटना का मुख्य कारण नाबालिगों द्वारा बगैर लाइसेंस के वाहन चलाना होता है इस अभियान से ऐसे सभी लोगों पर फाइन किया जा रहा है.उन्होंने जिले वासियों से वाहन चलाते वक्त सभी यातायात नियमों का पालन करने व अपने साथ वाहन से संबंधित सभी कागजात रखने की अपील की है.

Most Popular

Recent Comments