समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी ने की समिति की बैठक, पीड़ितों को मुआवजा का प्रथम किस्त भुगतान के लिए 30 लाख 95 हजार की राशि स्वीकृत कर किया अनुमोदन।* समाहरणालय स्थित सभागार में *अनुसूचित जाति (एससी) जनजाति (एसटी) अत्याचार अधिनियम अंतर्गत पीड़ितों को मुआवजा देने* को लेकर प्रस्तावित मामलों पर चर्चा के लिए समिति की बैठक हुई। बैठक की *अध्यक्षता समिति अध्यक्ष सह उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी* ने की। मौके पर *उप विकास आयुक्त श्री जय किशोर प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी चास श्री दिलीप प्रताप सिंह शेखावत* समेत समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे। बैठक में एससी – एसटी एक्ट के तहत दिए जाने वाले मुआवजा संबंधी *कुल 80 मामलों* पर चर्चा की गई। उपायुक्त समेत अन्य सदस्यों ने सर्व सहमति से क्रमवार सभी वादों की चर्चा की। जिसमें 80 पीड़ित अथवा उनके आश्रितों को मुआवजा राशि निर्गत करने का निर्णय लिया गया। बैठक में वित्तीय वर्ष 2021 – 22 में प्राप्त सभी 80 मामलों की मुआवजा का प्रथम किस्त भुगतान के लिए 30 लाख 95 हजार की राशि स्वीकृत कर अनुमोदन किया गया। *समिति अध्यक्ष सह उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी* ने जिला कल्याण पदाधिकारी श्री रवि शंकर मिश्रा को निर्देश दिया कि स्वीकृत सभी मामलों के पीड़ित/उनके आश्रितों से उनका बैंक खाता – आधार विवरणी का सत्यापन करते हुए राशि का त्वरित भुगतान करना सुनिश्चित करें। उन्होंने इस कार्य में संबंधित थानों के थाना प्रभारी – पुलिस पदाधिकारी को भी अपने स्तर से जानकारी एकत्र कर जिला कल्याण कार्यालय को साझा करने को कहा। वहीं, उपस्थित जिला कल्याण पदाधिकारी ने समिति को बताया कि *वित्तीय वर्ष 2019 – 2020 में कुल 25 मामलों में कुल राशि आठ लाख, वित्तीय वर्ष 2020 – 21 में कुल 31 मामलों में कुल 8 लाख 25 हजार* मुआवजा की स्वीकृति पूर्व में दी गई है। इस पर भी समिति द्वारा सर्व सम्मति से अनुमोदन किया गया। बैठक में *जिला भू अर्जन पदाधिकारी श्री जेम्स सुरीन, एसडीपीओ चास श्री पुरूषोत्तम सिंह, एसडीपीओ बेरमो, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती नीलम आइलीन टोप्पो, धनबाद लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि श्री वीर भद्र प्रसाद सिंह, गिरीडीह लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि प्रदीप कुमार महतो, गोमिया विधायक प्रतिनिधि श्री ओम प्रकाश, चंदनकियारी विधायक प्रतिनिधि श्री फटीक चंद्र दास, जिप उपाध्यक्ष श्री हीरालाल मांझी, समिति सचिव श्रीमती तारा देवी, थाना प्रभारी अनु. जा/ज. जाति श्री रतिया उरांव, सदस्य श्री राधानाथ सोरेन, विजय रजवार, निशा हेंब्रम आदि* उपस्थित थे।