आज जैप-9 स्थित मैदान मे झारखंड के पुलिस महानिदेशक नीरज सिन्हा ने मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के कार्यक्रम से पूर्व तैयारियों का जायज़ा लेते हुए पास आउट प्रशिक्षु द्वारा दिए जाने वाले सलामी परेड के पूर्वाभ्यास का निरीक्षण किया।गौरतलब है कि कल माननीय मुख्यमंत्री झारखंड सरकार श्री हेमंत सोरेन द्वारा पासआउट प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया जाना है। इस उपलक्ष में 26 अक्टूबर को माननीय साहिबगंज मुख्यालय जाएंगे, जहां जैप-9 में पासिंग आउट परेड में शामिल होंगे । जैप-9 परिसर में होने वाले पासिंग आउट परेड में सभी प्रशिक्षु आरक्षी अपनी कंपनी कमांडर के साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पासिंग आउट परेड की सलामी देंगे।इस दौरान झारखंड के पुलिस महानिदेशक ने जैप-9 के कमांडेंट के साथ परेड का मार्च पास्ट, एवं प्रशिक्षु आरक्षियों को कार्य और ईमानदारी की शपथ के पूर्वाभ्यास का भी जायज़ा लिया।