नालसा, झालसा एवं माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश -सह- अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो श्री प्रदीप कुमार श्रीवास्तव* के निर्देशानुसार बुधवार को आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम अंतर्गत *चंदनकियारी एवं नावाडीह प्रखंड* के विभिन्न पंचायतों में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। विभिन्न पंचायतों में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, बोकारो के पैनल अधिवक्ताओ एवं पैरा लीगल वालंटियरओ द्वारा मोबाइल वैन के साथ घर-घर घूम कर नागरिकों को संविधान द्वारा उनको प्रदत्त कानूनी सहायता, उनको पाने के तरीके, मूल अधिकारों सहित अन्य अधिकार, कर्तव्य, नालसा एवं झालसा द्वारा उनकी सहायता हेतु प्रायोजित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। मौके पर ग्रामीणों के बीच पर्चा का वितरण किया गया। मौके पर उपस्थित *नावाडीह अंचलाधिकारी श्री अशोक कुमार* ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को कानून की जानकारी होनी चाहिए जिससे उनके अधिकारों का उल्लंघन न हो। विधिक जागरूकता के माध्यम से ग्रामीण स्तर पर लोगों को सामान्य कानून की जानकारी देकर उन्हें सबल बनाया जा रहा है ताकि उनका कोई हकमारी नहीं कर सके। शिविर का आयोजन चंदनकियारी के अमलाबाद, सीलफोर,लालपुर,आरिता एवं नावाडीह के चीरूडीह,सुराही,पोतसो,नावाडीह पंचायतों में किया गया। इसकी जानकारी *जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो की सचिव श्रीमती लूसी तिग्गा* ने दी।