नालसा, झालसा एवं *माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश -सह- अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो श्री प्रदीप कुमार श्रीवास्तव* के निर्देशानुसार बुधवार को आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम अंतर्गत न्याय सदन सभागार में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। मौके पर *जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए) सचिव श्रीमती लूसी तिग्गा* ने जिले के डाकियों (पोस्टमैन) को नालसा द्वारा चलाएं जा रहे लीगल एप की जानकारी दी गई। एप के संबंध में विस्तार से बताया। कैसे इस एप को डाउनलोड करें, कैसे इसका संचालन आदि की जानकारी दी। कहा कि जिन्हें आनलाइन सेवा प्राप्त करने का अनुभव है वह बहुत आसान तरीके से लीगल एप के माध्यम से कानूनी सहायता प्राप्त कर सकते हैं। वैसे लोग जिनके लिए आनलाइन कार्यों का निष्पादन सहज नहीं है, वह उपलब्ध फार्म को भरकर न्यायालय में भेज सकते हैं, उन्हें कानूनी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। बताया ऐसे मामलों जिसे मुकदमा होने के पहले भी समझौता कराया जा सकता है। उसे प्री लीटिगेशन कहा जाता है। इसके अलावा न्यायालय में अपना पक्ष रखने के लिए निःशुल्क वकील, विक्टिम कंपंसेशन, मध्यस्तथा और बहुत सारी लाभ उठाया जा सकता है। सचिव महोदया ने बताया कि *जानकारी के अभाव में कोई व्यक्ति न्याय से वंचित नहीं रहना चाहिए। उन्होंने डाकियाओं को सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को लीगल एप के संबंध में जागरूक करने* की बात कहीं।दूसरी ओर, *तेनुघाट के ओरदना हाई स्कूल, ओरदना मीडिल स्कूल, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय एवं चंद्रपुरा प्रखंड के तेलो पश्चिमी, तेलो मध्य, तारानारी एवं नर्श पंचायतों* के बच्चों, ग्रामीणों/नागरिकों को शिक्षा के अधिकार , घरेलू हिंसा अधिनियम, बाल विवाह, डालसा के विभिन्न प्रोजेक्ट, सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।