37.1 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025
HomeLocal NewsBokaroबोकारो - तम्बाकू के दुष्परिणाम व मानसिक स्वास्थ्य पर जागरूकता कार्यक्रम का...

बोकारो – तम्बाकू के दुष्परिणाम व मानसिक स्वास्थ्य पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

बोकारो – आज दिनांक 01 नवम्बर, 2021 को बोकारो पब्लिक स्कूल, बोकारो के प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री मनोज कुमार की अध्यक्षता में तम्बाकू के दुष्परिणाम व मानसिक स्वास्थ्य पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे जिला परामर्शी मो0 असलम द्वारा सभी बच्चों को तम्बाकू के दुष्परिणाम, तम्बाकू खाने से होने वाली बीमारी से अवगत कराया गया। साथ ही तम्बाकू छोडने के उपाय, परामर्शी सेवा लेने की सुविधा, टाल फ्री नम्बर 1800-11-2356 के बारे में जानकारी दी गई। *■ शिक्षण संस्थान के चहार दिवारी से 100 यार्ड यानी 300 फिट की दूरी पर Yellow Line (तम्बाकू मुक्त क्षेत्र) अंकित करें-*मो0 असलम जिला परामर्शी एन0टी0सी0पी0 बोकारो प्रधानाध्यापक को Guideline for Tobacco Free Education Institution (Revised) में वर्णित प्रावधानों के अनुसार शिक्षण संस्थान के मुख्य द्वार पर कोटपा अधिनियम की धारा 6 बी का बोर्ड या दिवार लेखन किया गया हो, शिक्षण संस्थान के चहार दिवारी से 100 यार्ड यानी 300 फिट की दूरी पर Yellow Line (तम्बाकू मुक्त क्षेत्र) अंकित किया गया हो, परिसर के अन्दर तम्बाकू के दुष्प्रभाव संबन्धित प्रचार प्रसार का साईनेज लगा हो, तम्बाकू मुक्त परिसर का बोर्ड लगा हो व कम से कम 6 माह में एक बार सभी बच्चों से तम्बाकू के दुष्प्रभाव पर चर्चा किया गया हो इसके बारे में जानकारी दी गई।*■ तनाव रहित होकर कार्य करें-*डा0 प्रशान्त कुमार मिश्रा मनोचिकित्सक सदर अस्पताल बोकारो द्वारा सभी बच्चो को मानसिक तनाव, तनाव के स्रोत, तनाव को नियंत्रण करना, तनाव के लक्षण व व्यवहार परिवर्तन बारे में विस्तृत जानकारी सभी बच्चो को दी गई। बोकारो पब्लिक स्कूल के सभी अध्यापकों को आत्महत्या के रोकथान व बचाव हेतु एक शिक्षक किस तरह काम कर सकता है, कैसे बच्चों के जीवनशैली में बदलाव ला सकता है इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई । कार्यक्रम के अन्त में बच्चों को तम्बाकू के उपयोग हेतु रोकथाम व दुष्परिणाम से सम्बन्धित प्रश्नोत्तर किया गया सही उत्तर बताने वाले बच्चो को टी-शर्ट देकर पुरस्कृत किया गया व और अधिक जानकारी हेतु पोस्टर, पम्पलेट व कोटपा-2003 के मुख्य प्रावधानों से सम्बन्धित मार्गदर्शिका बच्चों के बीच वितरण किया गया।*कार्यक्रम में डा0 प्रशान्त कुमार मिश्रा मनोचिकित्सक सदर अस्पताल बोकारो, प्रभारी प्राचार्य मनोज कुमार, जिला परामर्शी मो0 असलम तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम, सोशल वर्कर छोटेलाल दास व विद्यालय के अघ्यापक व बच्चे उपस्थित थे।*

Most Popular

Recent Comments