18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsBokaroबोकारो - पहले - दूसरे डोज का टीकाकरण लगाएं आमजनः एसडीओ

बोकारो – पहले – दूसरे डोज का टीकाकरण लगाएं आमजनः एसडीओ

उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी चास श्री दिलीप प्रताप सिंह शेखावत* ने रविवार को *कोविड टीकाकरण में गति लाने* के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने सिविल सर्जन डा. जितेंद्र कुमार सिंह को सोमवार से जिले के सभी प्रखंडों एवं पुस्तकालय मैदान स्थित वेदंता कोविड केयर अस्पताल में संचालित *टीकाकरण सत्रों में आफ लाइन (आन स्पार्ट) एवं आनलाइन* आमजनों का निबंधन कर टीकाकरण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लोग टीका लगाएं इसके लिए व्यापक स्तर पर प्रचार – प्रसार करने का निर्देश दिया।एसडीओ ने टीकाकरण में तेजी लाने के लिए *सभी बीडीओ/सीओ/एमओआइसी* को आपस में समन्वय बनाकर लोगों को जागरूक करते हुए टीकाकरण के कार्य को करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी प्रखंडों को अलग – अलग टीकाकरण का लक्ष्य भी दिया। योजनाबद्ध लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए भी विस्तार से जानकारी दी।जिला प्रशासन ने आमजनों से अपील किया कि वह टीकाकरण स्थल पर पहुंचे और अपना प्रथम एवं दूसरा डोज का टीका लगाएं। जो आनलाइन निबंधन नहीं कर सकते हैं, वह अपना फोटो पहचान पत्र और मोबाइल नंबर के साथ टीकाकरण स्थल पर पहुंचे। उन सभी का आन स्पाट टीकाकरण कर उन्हें टीका लगाया जाएगा। *टीकाकरण स्थल पर आफ लाइन (आन स्पार्ट) एवं आनलाइन टीकाकरण की व्यवस्था रहेगी।*

Most Popular

Recent Comments