13.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsSahibganjसाहिबगंज - नकीबुद्दीन मेमोरियल, बाल दिवस- जिला स्तरीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का उपायुक्त...

साहिबगंज – नकीबुद्दीन मेमोरियल, बाल दिवस- जिला स्तरीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का उपायुक्त ने किया उद्घाटन

साहिबगंज: टाईगर एथलेटिक्स क्लब, सकरीगली एवं जिला एथलेटिक्स संघ, साहेबगंज के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार से नकीबुद्दीन मेमोरियल,बाल दिवस जिला स्तरीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का शुभारंभ रेलवे मैदान, सकरीगली में हुआ।★ज्ञात हो कि यह दो दिवसीय प्रतियोगिता 14 नवंबर तक चलेगी। जहां पहले दिन प्रातः 7:00 बजे क्रॉस कंट्री दौड़ पुरुष वर्ग ओपन का उद्घाटन उपायुक्त रामनिवास यादव द्वारा सकरीगली रेलवे स्टेशन के बाहर से किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने दौड़ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।★इस दौड़ में कुल कुल 50 धावकों ने लिया भाग लिया, मौके पर उपायुक्त श्री यादव एवं जिला खेल पदाधिकारी ने धावकों की हौसला अफजाई की।★इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि ऐसे प्रतियोगिता के आयोजन से जिले में एथलेटिक्स को बढ़ावा मिलेगा एवं आने वाले दिनों में हमारे जिले से भी अच्छे धावक राज्य एवं रास्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन करेंगे।आज आयोजित हुए क्रॉस कंट्री दौड़ में विपिन कुमार -आर सी सी साहिबगंज, लखन हांसदा- ताईगर क्लब – सकरीगली,रतन कुमार- आर. सी. सी.- साहिबगंजराजकुमार उरांव- टाईगर क्लब- सकरीगलीमोतीलाल प्रसाद – टाईगर क्लब- सकरीगली विजेता रहे।मौके उपायुक्त के अलावे जिला खेल पदाधिकारी दिलीप कुमार, वर्ल्ड एथलेटिक्स लेवल 2 कोच योगेश यादव, जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष राजेश यादव, सचिव माधव चन्द्र घोष, एनआईएस कोच अशोक साहनी, मनोज यादव, मो बेलाल, बुद्घ देव यादव, दिनेश यादव, व अन्य मौजूद थे।

Most Popular

Recent Comments