पहाड़िया गांव की एक महिला को सदर अस्पताल साहिबगंज में खाट पर लाने की खबर पर संज्ञान लेते हुए आज उपायुक्त रामनिवास यादव ग्रामीणों से मुलाकात करने पोखरिया पहाड़ पहुंचे।उक्त मामले के संबंध में उपायुक्त श्री यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि आज अखबार में एक खबर प्रकाशित हुई है जिसके अनुसार पोखरिया पहाड़ की एक महिला को ग्रामीणों द्वारा खाट पर सदर अस्पताल लाया गया है। उन्होंने बताया कि यह गांव सदर अस्पताल से लगभग 4:30 किलोमीटर दूर पहाड़ पर अवस्थित है जहां सड़क मार्ग नहीं है एवं किसी भी प्रकार का चार पहिया वाहन वहां नहीं जा सकता है। दुर्गम रास्ता होने की वजह से वहां एंबुलेंस की पहुंच नहीं है तथा गांव मे मोबाइल नेटवर्क की समस्या भी रहती है। आगे उन्होंने कहा कि जिस महिला को खाट के माध्यम से अस्पताल लाया गया था उनकी मृत्यु इलाज के दौरान हो गई मृतक महिला का नाम सुरोजित पहाड़िन है जिन्हें 15 दिनों से तेज बुखार की समस्या रही थी तथा चिकित्सकों के मुताबिक तेज़ बुखार के कारण उनकी मृत्यु हुई है।इसी संबंध में ग्रामीणों का हाल जानने दुर्गम रास्तों पर स्वयं बाइक के माध्यम से पहाड़िया ग्रामीणों से मिलने पहुंचे उपायुक्त ने वहां व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए ग्रामीणों की समस्या से रूबरू हुए।उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि मेडिकल टीम को प्रतिनियुक्त कर सभी का मेडिकल टेस्ट किया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत करते हुए कहा कि अगर किसी भी ग्रामीण को किसी भी प्रकार की चिकित्सकीय सहायता की आवश्यकता हो या उनमें बुखार आदि के लक्षण हो तो तत्काल स्थापित किए गए कंट्रोल रूम में या उनके निजी नंबर पर भी कॉल करके सूचित कर सकते हैं, जिससे उन्हें तत्काल मेडिकल सुविधा पहुंचाई जाएगी।उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि एंबुलेंस आदि की सुविधा के लिए 108 पर संपर्क कर एंबुलेंस को बुलाया जा सकता है। इसी संबंध में उन्होंने बताया कि जिले में सुदूरवर्ती पहाड़िया इलाकों में स्वास्थ्य सुविधा की पहुंच सुनिश्चित कराने के लिए बाइक एंबुलेंस की व्यवस्था पर विचार किया जा रहा है एवं जिला स्तर पर जल्द ही इसकी शुरुआत भी की जाएगी।इस दौरान क उपायुक्त श्री यादव ने मृतक के परिजनों से मुलाकात करते हुए कहा कि मृतक के आश्रित को सरकार की तरफ से जो भी मुआवजा मिलेगा उन्हें उपलब्ध कराया जाएगा।मौके पर उपायुक्त श्री यादव ने राशन आपूर्ति से संबंधित पूछताछ करते हुए ग्रीन कार्ड, आंगनबाड़ी के माध्यम से बच्चों को मिलने वाले राशन, स्कूल की व्यवस्था, सोलर लाइट एवं पानी की उपलब्धता के बारे में आवश्यक सुझाव लिए एवं वहां ग्रामीणों को होने वाली हर असुविधा को तत्काल संज्ञान में लेते हुए समस्याओं का निपटारा करने का भरोसा दिया।