निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2022 की शुरुआत की गई है। इस दौरान मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने, संशोधित करने, फोटो अपडेट करने आदि से संबंधित दावा/ आपत्ति संबंधित प्रपत्र प्राप्त की जा रही है। यह कार्यक्रम 1 नवंबर से शुरू हुई है, जो 30 नवंबर तक चलेगा। इसके तहत विभिन्न तिथियों में सभी मतदान केन्द्रों पर विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है। 24 नवंबर को सभी मतदान केंद्रों पर दिव्यांग मतदाताओं के निबंधन हेतु विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है। वहीं *27 एवं 28 नवंबर को भी मतदान केंद्रों पर विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा।* इस दौरान यदि कोई नागरिक 1 जनवरी 2022 को या इसके पूर्व 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं एवं मतदाता बनने की अहर्ता रखते हैं, तो मतदाता सूची में नाम सम्मिलित करने हेतु आवेदन कर सकते हैं। मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में राजनीतिक दलों की महत्वपूर्ण भूमिका है। उनके पूर्ण सहयोग से स्वच्छ, शुद्ध एवं त्रुटिरहित मतदाता सूची के निर्माण में सुविधा होगी। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य में लगे बीएलओ अपने कर्तव्यों का सही से निर्वहन करें। गड़बड़ियों को ठीक कर मतदाता सूची को शुद्ध करने को लेकर प्रपत्र संग्रह करें। कार्य में लापरवाही बरतने वाले बीएलओ पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। यह बातें मतदाता सूची प्रेक्षक-सह- आयुक्त जटा शंकर चौधरी ने कही। वे आज गढ़वा जिले के समाहरणालय सभागार में फोटोयुक्त मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2022 के तहत सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। आयुक्त ने विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि आमजनों को जागरूक करने, मतदाता सूची में योग्य मतदाताओं का नाम निबंधन कराने हेतु सभी के स्तर से सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दल मूल रूप से आम व्यक्तियों के संपर्क में होते हैं, जिससे मतदाता सूची में निबंधन हेतु योग्य व्यक्तियों को मतदाता सूची में नाम निबंधन हेतु प्रेरित किया जा सकता है। उन्होंने मतदाताओं को जागरूक करने में सभी राजनीतिक दलों एवं उपस्थित प्रतिनिधियों का सहयोग करने की बातें कही। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी 2022 को होगा। इसके पूर्व 1 नवंबर को एकीकृत मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन किया जा चुका है, जिसकी अवधि 30 नवंबर 2021 तक निर्धारित है। इसके माध्यम कोई भी व्यक्ति प्रारूप 6, 7, 8 एवं 8 क में आवेदन संबंधित बीएलओ, ईआरओ एवं एईआरओ को समर्पित कर सकते हैं अथवा स्वयं एनवीएसपी (NVSP Portal) पोर्टल या वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से आवेदन समर्पित कर सकते हैं। आम मतदाताओं को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से आयोग के स्तर से वोटर हेल्पलाइन उपलब्ध कराया गया है, जिससे कोई भी व्यक्ति अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि वोटर हेल्पलाइन एक अत्यंत ही सुविधाजनक है। इसमें कोई भी व्यक्ति अपना दावा आपत्ति संबंधी प्रपत्र 6, 7, 8 एवं 8 क को ऑनलाइन समर्पित कर सकते हैं। आयुक्त ने सभी राजनीतिक दलों के सदस्यों एवं प्रतिनिधियों से अपील किया कि वे अपने मोबाइल पर वोटर हेल्पलाइन ऐप को डाउनलोड करें एवं संपर्क में आने वाले व्यक्तियों को भी डाउनलोड करने हेतु प्रोत्साहित करें। मतदाता सूची में नाम निबंधित कराने हेतु प्रवासी भारतीय प्रपत्र 6 क में आवेदन कर सकते हैं। वहीं मतदाता सूची से नाम विलोपन हेतु प्रपत्र 7 में आवेदन किया जा सकता है। सुधार हेतु प्रपत्र 8 एवं मतदाता सूची में एक ही विधानसभा अंतर्गत एक मतदान केंद्र से दूसरे मतदान केंद्र में नाम स्थानांतरित करने के लिए प्रपत्र 8 क में आवेदन कर सकते हैं। कोई भी योग्य नागरिक 30 नवंबर 2021 तक आवेदन बीएलओ के पास अथवा एईआरओ/ईआरओ कार्यालय में समर्पित कर सकते हैं। इसके साथ ही कोई भी व्यक्ति अपने क्षेत्र में अवस्थित प्रज्ञा केंद्रों के माध्यम से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में नाम निबंधित, सुधार करने आदि किसी प्रकार की सहायता एवं जानकारी हेतु टॉल फ्री नंबर 1950 पर भी संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को बूथ लेवल एजेंट की प्रतिनियुक्ति करने एवं उसकी सूची यथाशीघ्र जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराने की बातें कही। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दल के प्रतिनिधि अपने संबंधित क्षेत्र के मतदाता सूची में महत्वपूर्ण व्यक्तियों का नाम देखकर आश्वस्त हो लें कि किसी का नाम छूट न गया हो या संशोधन की आवश्यकता हो। साथ ही इस संबंध में संबंधित पदाधिकारी के संज्ञान में लाते हुए आवश्यकता अनुसार नाम पंजीकरण/सुधार तथा मार्किंग करवाने में सहयोग कर सकते हैं। आयुक्त ने आम मतदाताओं में जागरूकता लाने के उद्देश्य से स्वीप के तहत मतदान केंद्र स्तर से लेकर जिला स्तर तक विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करने का भी निदेश दिया। इन कार्यक्रमों में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि से भी सहयोग करने की अपील की। इसके अलावा आयुक्त ने कॉलेज में कैंपस एंबेसडर की सेवा लेकर नए योग्य मतदाताओं के निबंधन को बढ़ावा देने की कार्रवाई करने का निदेश दिया।आयुक्त ने जेंडर रेशियों की गैप को कम करने के लिए योग्य महिलाओं का नाम मतदाता सूची में निबंधित करने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि इसके लिए महिला मतदाताओं को जागरूक करें। उन्होंने महिलाओं को जागरूक एवं प्रेरित करने के लिए जेएसएलपीएस के डीपीएम की देखरेख में सभी सखी मंडल की दीदियों की सेवा लेने का निदेश दिया। उन्होंने जेएसएलपीएस के डीपीएम को निदेश दिया कि सखी मंडल की दीदियों को लगाकर महिलाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने हेतू प्रेरित करने का कार्य करने का निदेश दिया। आयुक्त ने जिला निर्वाचन कार्यालय में प्राप्त आवेदनों का भी सुपर चेक किया।मतदाता सूची प्रेक्षक-सह-आयुक्त जटा शंकर चौधरी फील्ड वेरिफिकेशन में राजकीयकृत बालिका उच्च विघालय, गढ़वा स्थित मतदान केन्द्र संख्या 117, 118, 119, 120 तथा रा0म0 विघालय बनपुरवा स्थित मतदान केन्द्र संख्या-275 में पहुंचे और प्राप्त आवेदनों की जांच की। इस संबंध में आवेदकों एवं बीएलओ से पूछताछ कर प्राप्त आवेदन का वेरिफिकेशन किया। इस दौरान बीएलओ को कॉमेंट अवश्य रूप से लिखने का निदेश दिया। वेरिफिकेशन के दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी अरूण उरांव, रंका के अनुमंडल पदाधिकारी राम नारायण सिंह, गढ़वा अंचल अधिकारी कुमार मयंक भूषण के अलावा बीएलओ अशोक राम, संजय यादव, मनोज कुमार, मृत्युंजय पाठक एवं अखिलेश दुबे आदि उपस्थित थे।समाहरणालय में आयोजित बैठक में मतदाता सूची प्रेक्षक-सह- आयुक्त जटा शंकर चौधरी, जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह-उपायुक्त राजेश कुमार पाठक, उप निर्वाचन पदाधिकारी अरूण उरांव, गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह- गढ़वा के अनुमंडल पदाधिकारी राज महेश्वरम, भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी -सह-श्री बंशीधर नगर के अनुमंडल पदाधिकारी आलोक कुमार, आयुक्त के पीए जयंत कुमार आदि उपस्थित थे। वहीं राजनीतिक दलों से गढ़वा के सांसद प्रतिनिधि प्रमोद कुमार चौबे, भवनाथपुर के विधायक प्रतिनिधि राजीव रंजन तिवारी, झामुमो जिला सचिव मनोज ठाकुर, राजद के प्रदेश महासचिव जमीरउद्दीन अंसारी, आजसू के केंद्रीय सचिव गुप्तेश्वर ठाकुर आदि उपस्थित थे।