जिले के सभी मतदान केंद्रों पर लोगों द्वारा प्रपत्र छह (नया नाम जोड़ने के लिए) प्रपत्र सात (नाम हटाने के लिए मृत – स्थानांतरित) प्रपत्र आठ (संशोधन के लिए नाम उम्र एवं अन्य त्रुटि) प्रपत्र आठ क (एक ही विधानसभा में पता बदलने के लिए) आवेदन जमा किया गया। विशेष शिविर का निरीक्षण वरीय पदाधिकारियों ने अपने – अपने आवंटित प्रखंड में किया। *उप विकास आयुक्त श्री जय किशोर प्रसाद ने चंदनकियारी प्रखंड, अपर समाहर्ता श्री सादात अनवर ने पेटरवार प्रखंड, अनुमंजल पदाधिकारी चास श्री दिलीप प्रताप सिंह शेखावात ने चास प्रखंड, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो श्री अनंत कुमार ने गोमिया प्रखंड, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री संजीव कुमार ने चंद्रपुरा प्रखंड, भूमि सुधार उप समाहर्ता श्री जेम्स सुरीन ने नावाडीह प्रखंड, आवासीय दंडाधिकारी श्रीमती मनीषा वत्स ने जरीडीह प्रखंड, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री विवेक सुमन ने कसमार प्रखंड एवं कार्यपालक दंडाधिकारी बेरमो श्रीमती छविवाला बारला ने बेरमो प्रखंड* का निरीक्षण किया। सभी पदाधिकारियों ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर बूथ लेवल एजेंट को जरूरी दिशा – निर्देश दिया। *24 को दिव्यांगों के लिए विशेष शिविर का आयोजन* अगर आप दिव्यांग है और आपकी उम्र 18 वर्ष है। आपका नाम मतदाता सूची में नहीं है, तो आपके पास मौका है मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने का। जिले के सभी मतदान केंद्रों पर 24 नवंबर को दिव्यांगों के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसमें बूथ लेवल एजेंट (बीएलओ) सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक मौजूद रहेंगे।