28.1 C
New Delhi
Monday, April 21, 2025
HomeLocal NewsSahibganjसाहिबगंज - बबलू पहाड़िया को जिला प्रशासन ने किया सम्मानित

साहिबगंज – बबलू पहाड़िया को जिला प्रशासन ने किया सम्मानित

पहाड़िया समुदाय के सर्वांगीण विकास को लेकर जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। तालझारी प्रखंड मुख्यालय से लगभग 07 किलोमीटर दूर पहाड़ पर स्थित पकड़िया ग्राम के बबलू पहाड़िया पिता मैसा पहाड़िया खेल विभाग एवम् जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में सिधो कान्हु स्टेडियम में संचालित आवासीय बालक एथलेटिक्स प्रशिक्षण केन्द्र में प्रशिक्षणरत है एवम् राजस्थान मध्य विद्यालय के विद्यार्थी है।हाल ही में बबलू ने अपनी प्रतिभा के दम पर 13-14 नवंबर तक सकरीगली में संपन्न नकीबुदीन मेमोरियल जिला स्तरीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में बालक अंडर 14 आयु वर्ग में 60 मीo एवम् 600 मीo दौड़ दोहरा स्वर्ण जीता।आवासीय बालक एथलेटिक्स केंद्र में रह कर प्रशिक्षण पा रहे प्रतिभा के धनी बबलू ने यइस बार सबको चौंका दिया जब जिला स्तर पर चमकदार प्रदर्शन के बाद उनका चयन भारतीय एथलेटिक्स संघ, नई दिल्ली द्वारा आयोजित होने वाले आगामी अंतर जिला सब जूनियर राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप एवम् झारखंड राज्य स्तरीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप, देवघर के लिए हुआ।बबलू पहाड़िया सब जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित ज़िले के पहले पहाड़िया खिलाड़ी भी हैं। इस उपलब्धि पर बबलू पहाड़िया को जिले के उपायुक्त राम निवास यादव, पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा, अनुमंडल पदाधिकारी सहिबगंज हेमन्त सती ने संयुक्त रूप से खेल किट प्रदान कर भविष्य में जिले का नाम रोशन करने के लिए शुभकामनाएँ दी।

Most Popular

Recent Comments