कर्नाटक राज्य के बेंगलुरु* शहर में कारखाने में कार्य के दौरान पिछले दिनों प्रवासी श्रमिक की मौत हो गई थी। **मृतक का नाम आजाद था,बालीडीह थाना क्षेत्र के मखदुमपुर, घोष नगर का रहने वाला था ।* मृतक के दोस्त ने जिला प्रशासन से *सोशल मीडिया* के माध्यम से सूचना साझा करते हुए सहायता की मांग की थी। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए *उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी* ने मृतक के शव को राज्य प्रवासी कोषांग से संपर्क स्थापित कर शव बोकारो लाने के लिए *जिला श्रम अधीक्षक श्री हरेंद्र कुमार सिंह* को निर्देश दिया। प्राप्त निर्देश के बाद जिला श्रम अधीक्षक ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी। उन्होंने *राज्य प्रवासी श्रमिक कोषांग* से संपर्क स्थापित कर मृतक के कार्यरत कंपनी से संपर्क साधा। कंपनी प्रबंधक को जरूरी दिशा निर्देश देते हुए शव का पोस्टमार्टम कराया गया। वहीं, *प्रशासनिक पहल पर हवाई जहाज से मृतक का शव रविवार देर शाम रांची लाया गया।* शव को रांची से मृतक के घर लाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा मोक्ष वाहन उपलब्ध कराया गया। जिला प्रशासन के प्रयास से मृतक आजाद का शव उनके घर पहुंच गया। *जिला प्रशासन मृतक के परिजनों को हरसंभव सहयोग करने को प्रतिबद्ध है।*