रामगढ़: बृहस्पतिवार को उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा ने रामगढ़ जिला अंतर्गत रामगढ़ एवं चितरपुर प्रखंड का दौरा कर चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया।इस दौरान उप विकास आयुक्त ने रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत कुंदरूकला पंचायत में मनरेगा अंतर्गत बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत आम बागवानी योजना का निरीक्षण किया। मौके पर उप विकास आयुक्त ने आम बागवानी योजना के तहत किए गए कार्यों की सराहना करते हुए इंटरक्रॉपिंग के माध्यम से भूमि पर विभिन्न प्रकार के फसलों की खेती करने की बात कही। वहीं उन्होंने अधिकारियों को नियमित रूप से क्षेत्र भ्रमण कर लाभुकों को योजना के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लाभ प्राप्त करने के संबंध में जागरुक करने का निर्देश दिया।चितरपुर प्रखंड का दौरा करते हुए उप विकास आयुक्त ने मनरेगा अंतर्गत बोरोबींग पंचायत में डोभा एवं वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना के तहत मायल पंचायत में बन रहे खेल मैदान का निरीक्षण किया। इस दौरान उप विकास आयुक्त ने कार्यों में तेजी लाते हुए डोभा एवं खेल मैदान का निर्माण कार्य तय समय सीमा में पूरा कराने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त ने एरिया ऑफिसर ऐप में योजना के तहत अब तक हुए कार्यों का फोटोग्राफ प्रविष्ट करते हुए ग्रामीण विकास विभाग झारखंड सरकार को भेजा।इस दौरान प्रभारी पदाधिकारी मनरेगा डीआरडीए श्री विजय कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी चितरपुर श्री उदय कुमार श्रीवास्तव, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, रोजगार सेवकों सहित अन्य उपस्थित थे।